छतरपुर पुलिस का ड्रग वॉर: 5 दिन में 1.5 करोड़ की अफीम बरामद, बमीठा-चंदला में 4 गिरफ्तार!
In a swift 5-day operation, Chhatarpur Police under SP Agamya Jain dismantled two opium cultivation sites, seizing drugs worth ₹1.5 crore and arresting 4 suspects.
Chhatarpur Police confiscates 7,800 opium plants worth ₹1.5 crore in a 5-day raid led by SP Agamya Jain.
Chhatarpur Police’s Drug War: Opium Worth ₹1.5 Crore Seized in 5 Days, 4 Arrested in Bamitha and Chandla!
Source NDTV MPCG, Edited by, MP Samwad.
Chhatarpur SP Agamya Jain led a massive anti-drug operation, seizing 7,800 opium plants and 174 kg of semi-dried opium worth ₹1.5 crore in 5 days. Four suspects, including a farm guard, were arrested. The raids targeted illegal cultivation in Bamitha and Chandla, marking a major victory in the district’s narcotics crackdown.
छतरपुर जिले में पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले कुछ दिनों में दो अलग-अलग स्थानों से अफीम की अवैध खेती पकड़ी है। पुलिस ने 7,800 अफीम के पौधे, अधसूखी अफीम, और अन्य मादक पदार्थ जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत 1.5 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पहली कार्रवाई: थाना बमीठा के बाहरपुरा गांव में छापा
थाना बमीठा के बाहरपुरा गांव में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तीन खेतों में अफीम की अवैध खेती की जा रही है। छापेमारी के दौरान 5,000 अफीम के पौधे और 131 किलो अधसूखी अफीम बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत 1 करोड़ रुपए बताई गई। इस मामले में 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।
दूसरा ऑपरेशन: चंदला की पंचमपुर गांव में धरपकड़
थाना चंदला की बछौन चौकी की टीम को पंचमपुर गांव में अफीम की खेती की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 2,800 अफीम के पौधे (43 किलो) जब्त किए, जिनकी कीमत 40 लाख रुपए आंकी गई। खेत की निगरानी कर रहे चंद्रभान गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस प्रमुख की चेतावनी: “नशा माफिया को बख्शा नहीं जाएगा!”
पुलिस कप्तान अगम्य जैन ने पहले ही स्पष्ट किया है “नशे का धंधा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अफीम की खेती करने वाले किसानों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
छतरपुर पुलिस का रिकॉर्ड: 63 NDPS केस, 52 कुंतल अफीम जब्त
पिछले कुछ महीनों में छतरपुर पुलिस ने नशामुक्ति अभियान के तहत उल्लेखनीय प्रगति की है:
- NDPS एक्ट के 63 मामले दर्ज।
- 52 कुंतल अफीम, 755 किलो गांजा, 13,500 लीटर अवैध शराब जब्त।
- 2,000+ शराब संबंधी मामलों में कार्रवाई।