छतरपुर में सड़क नहीं बनी तो गड्ढों को बना लिया मंच, प्रशासन को चेतावनी.
In Chhatarpur, Villagers Turned Potholes into a Stage to Protest, Warned the Administration.
Special Correspondent, Chhatarpur, MP Samwad.
Frustrated villagers in Chhatarpur staged a unique protest by sitting in potholes on the dilapidated Dhannupura-Nyagaon road. Despite decades of demands and multiple complaints, no action has been taken. Poor road conditions are affecting education and marriages. Residents warned the administration to take urgent steps or face larger protests.
MP संवाद, छतरपुर। जिले के धनुपुरा-न्यागांव मार्ग की बदहाल हालत से नाराज़ ग्रामीणों ने अनोखे अंदाज़ में विरोध दर्ज कराया। बारिश से भरे गड्ढों में बैठकर उन्होंने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और सड़क निर्माण की दशकों पुरानी मांग दोहराई।
यह सड़क राजनगर विधानसभा और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है, जो भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्षेत्र भी रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता एक दर्जन से ज्यादा गांवों को जोड़ता है, लेकिन आज़ादी के बाद से अब तक यह कभी पक्की नहीं हुई।
? गड्ढों में बैठकर जताया गुस्सा, शासन से लगाई गुहार
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने कहा—
“हर चुनाव में नेता आते हैं, वादे करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई लौटकर नहीं आता। अब तो गड्ढों में बैठकर ही अपनी आवाज़ बुलंद करनी पड़ रही है।”
ग्रामीणों ने मांग की कि इस सड़क का तत्काल निर्माण किया जाए, जिससे जनजीवन सामान्य हो सके।
? बच्चों की पढ़ाई प्रभावित, शादी-विवाह में आ रही बाधा
गांव के लोगों ने बताया कि सड़क की हालत इतनी खराब है कि बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। बारिश के मौसम में कीचड़ और पानी भरने से स्थिति और भी बिगड़ जाती है। कई युवाओं ने बताया कि इस मार्ग की वजह से शादी-ब्याह तय होने में भी रुकावट आती है।
लड़कियों के परिजन गांव आने से कतराते हैं, जिससे समाजिक जीवन भी प्रभावित हो रहा है।
? कई ज्ञापन, लेकिन नहीं हुई सुनवाई
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग को लेकर कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हर साल बरसात में यह सड़क मौत का रास्ता बन जाती है। लोगों को डर है कि अगर अब भी कोई कदम नहीं उठाया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।