नवजात और मरीजों पर संकट – छतरपुर में चूहों ने मचाई दहशत.


Crisis for Newborns and Patients – Rats Spread Terror in Chhatarpur.
Special Correspondent, Chhatarpur, MP Samwad.
CHHATARPUR DISTRICT HOSPITAL FACES RAT MENACE, CAUSING FEAR AMONG NEWBORNS AND PATIENTS. DESPITE PREVIOUS EFFORTS, HEALTH STAFF STRUGGLE TO MAINTAIN SANITATION, HIGHLIGHTING GROSS NEGLIGENCE AND URGENT NEED FOR STRONGER SAFETY MEASURES. AUTHORITIES HAVE ISSUED STRICT INSTRUCTIONS TO CONTROL THE PEST THREAT AND ENSURE HOSPITAL HYGIENE.
MP संवाद, छतरपुर के जिला अस्पताल में चूहों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मरीज और नवजात बच्चों की मांएं रातभर अपने बच्चों को आंचल में छिपा कर सोती हैं। परिवार के अन्य सदस्य चूहों को भगाने के लिए लगातार जागते रहते हैं। डॉक्टर भी अपने काम में बाधा का सामना कर रहे हैं।
रिकॉर्ड रूम और दवा अलमारी में चूहों का आतंक
वीडियो सामने आया है जिसमें अस्पताल की दवा रखने की अलमारी में चूहों ने बेशर्मी से आतंक मचा रखा है। चूहों ने अलमारी में बच्चे तक जन्म दे दिए हैं। रिकॉर्ड रूम के दस्तावेज भी चूहों का निशाना बन गए हैं, जिन्हें वे लगातार कुतरते रहते हैं।
ठेका कंपनी और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
डेढ़ साल पहले छतरपुर जिला अस्पताल ने डेढ़ लाख रुपये खर्च कर चूहा भगाने का ठेका दिया था, लेकिन ठेका कंपनी ने दवा के छिड़काव के बाद भी चूहों को पूरी तरह नियंत्रित नहीं किया। अब ठेके की अवधि समाप्त हो चुकी है और सिविल सर्जन द्वारा नया टेंडर जारी किया जाएगा।
सिविल सर्जन का बयान और कार्रवाई
छतरपुर सिविल सर्जन डॉ. शारद चौरसिया ने कहा, “कुछ वार्ड से खबरें आईं हैं कि वहां चूहों ने आतंक मचा रखा है। हमने कंपनी को चूहों को भगाने का काम सोमवार से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। साफ-सफाई में लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”