छतरपुर भगवां PHC में डॉक्टर गायब, मरीज और पुलिस परेशान.
Doctor Missing at Chhatarpur Bhagwan PHC, Patients and Police Struggling.
Special Correspondent, Chhatarpur, MP Samwad.
At Chhatarpur Bhagwan PHC, doctor Mohit Rajput has been missing for two months, causing severe difficulties for patients and police handling medical legal cases. Despite repeated complaints, the administration and health department remain inactive, while the absent doctor continues to receive full salary, highlighting official negligence.
MP संवाद, छतरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित भगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर मोहित राजपूत दो महीने से गायब हैं। बावजूद इसके, सीएमएचओ कार्यालय से उनका वेतन समय पर जारी किया जा रहा है।
मरीज और पुलिस दोनों परेशान
डॉक्टर की गैरमौजूदगी के कारण मरीजों को इलाज में परेशानी, और थाना भगवां में आने वाले लोगों को मेडिकल लीगल केस (MLC) के लिए 20 किलोमीटर दूर घुवारा या बड़ा मलहरा जाना पड़ता है। इसके चलते पुलिस भी अत्यधिक परेशान है।
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी
थाना प्रभारी भगवां ने इस मामले में 30 से अधिक पत्र जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग को भेजे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुधार या जांच नहीं हुई।
स्थानीय समस्या और गंभीर सवाल
भगवां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल लीगल मामलों की व्यवस्था न के बराबर है। सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सिर्फ वेतन देने तक ही सीमित हैं, जबकि जनता और पुलिस परेशान हैं?