हरेमाधव सतगुरु पर्व: हरिराया सतगुरु ईश्वरशाह साहिब जी की पावन छत्रछाया में सम्पन्न.
The Haremadhav Satguru Festival is a vibrant spiritual gathering celebrated under the divine grace of Hariraya Satguru Ishwarshah Sahib Ji. Devotees unite to honor his teachings, receive blessings, and participate in prayers and cultural programs.
Devotees gathered in celebration of the Haremadhav Satguru Festival, receiving the divine blessings of Satguru Ishwarshah Sahib Ji.
Haremadhav Satguru Festival: Celebrated Under the Divine Grace of Hariraya Satguru Ishwarshah Sahib Ji.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी -हरे माधव सतगुरु पर्व, अर्थात पूरण सतगुरु शरण से समस्त जगत के उद्धार के लिए यथार्थ संदेशों, प्रभुमय वाणियों का प्राप्त होना। सौभाग्यशाली, पुण्यभागी हैं वे आत्माएं जो भजन सिमरन कमाई वाले तत्वदर्शी सतगुरु की मंगलकारी ओट शरण में आकर इन वचनों को आत्मसात कर, अमल में ला आतम उद्धार के मार्ग पर अग्रसर हैं।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हरेमाधव सतगुरु पर्व हरिराया सतगुरु सांई ईश्वरशाह साहिब जी के पावन सानिध्य में पूर्ण श्रद्धा भगतिभाव से मनाया गयाहाजिरां हुजूर सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब द्वारा 12 जनवरी 2025 को सायं बाबा माधवशाह चिकित्सालय प्रांगण में हरे माधव रूहानी बाल संस्कार एवं हरेमाधव यूथ टीम द्वारा आयोजित हरेमाधव क्रीड़ाः निकुंजः (गेम जोन) का शुभारंभ किया गया, जिसका प्रत्येक गेम अध्यात्मिक उपदेश से पूर्ण रहा, इसका उद्देश्य खेल-खेल में बच्चों, बड़ों सभी को आत्मिक ज्ञान से भरना है। इसके पश्चात् सतगुरु साहिबान जी के श्री कर कमलों से हरेमाधव परमार्थ सत्संग समिति के सतगुरु सेवकों के द्वारा आयोजित हरेमाधव स्नेह भोजनम् (फूड केन्टीन) का भी शुभारंभ हुआ।