नवोदय के दिव्यांश और न्यू एज के विनायक ने बढ़ाया गाडरवारा का मान.
This image showcases Divyansh Kaurav of Jawahar Navodaya Vidyalaya and Vinayak Kaurav of New Age Public School, who scored 96% and 94% respectively in the CBSE 2025 exams, representing academic excellence from Gadarwara, Madhya Pradesh.
Gadarwara’s proud CBSE toppers – Divyansh and Vinayak score 96% and 94%, setting academic benchmarks in 2025.
Divyansh of Navodaya and Vinayak of New Age brought glory to Gadarwara.
Rajneesh Kumar Kaurav, Special Correspondent, Narsinghpur, MP Samwad.
जवाहर नवोदय विद्यालय के दिव्यांश कौरव और न्यू एज पब्लिक स्कूल के विनायक कौरव ने CBSE परीक्षा में 96% और 94% अंक प्राप्त कर गाडरवारा का नाम रोशन किया। उनकी सफलता पर क्षेत्रवासियों, शिक्षकों और परिजनों ने हर्ष व्यक्त किया।
Divyansh Kaurav of Jawahar Navodaya Vidyalaya and Vinayak Kaurav of New Age Public School brought pride to Gadarwara with their exceptional CBSE results, scoring 96% and 94% respectively. Their achievements have been widely appreciated by the community, parents, and educators.
MP संवाद, नरसिंहपुर, गाडरवारा। सीबीएसई बोर्ड द्वारा मंगलवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इस अवसर पर नरसिंहपुर जिले की तहसील गाडरवारा अंतर्गत ग्राम सडूमर निवासी शिक्षक श्री दिनेश कौरव के पुत्र विनायक कौरव ने न्यू एज पब्लिक स्कूल, गाडरवारा से कक्षा 10वीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
वहीं, एमपीईवी कॉलोनी, गाडरवारा निवासी एडवोकेट विक्रांत कौरव के पुत्र दिव्यांश कौरव ने पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बोहानी से 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया है। दिव्यांश ने अपने उत्कृष्ट परिणाम से विद्यालय, शिक्षकों, माता-पिता और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
विनायक कौरव की सफलता पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक वरिष्ठजनों, विद्यालय के शिक्षकों और सभी अभिभावकों ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।