logo mp

सीसीटीवी जब्त, आरोपियों पर शिकंजा – बुरहानपुर में गणेश विसर्जन विवाद गहराया.

0
Stone pelting during Ganesh Visarjan in Burhanpur, police seized CCTV and arrested accused – mpsamwad.com

CCTV Seized, Accused Under Tight Scrutiny – Ganesh Visarjan Dispute Deepens in Burhanpur.

Special Correspondent, Burhanpur, MP Samwad.

Violence erupted during Ganesh Visarjan in Burhanpur’s Biroda village after stone-pelting by a section of people. Seven injured were hospitalized. Police registered two FIRs, arrested seven accused including the main culprit, and seized 19 CCTV cameras for investigation. Political parties demanded strict action and unbiased probe. Tension persists in the region.

MP संवाद, बुरहानपुर जिले के बिरोदा गांव में रविवार देर शाम गणेश विसर्जन के दौरान पथराव की घटना ने माहौल तनावपूर्ण बना दिया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रविंद्र महाजन तड़वी मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ एसपी आशुतोष बागरी से मिले। कांग्रेस नेताओं ने पीड़ितों को सुरक्षा, मेडिकल सुविधाएं और निष्पक्ष जांच की मांग की। साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही।


पुलिस का दावा – हालात काबू में, 8 गिरफ्तार

एसपी आशुतोष बागरी ने कहा कि गांव में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। जिला बल और एसटीएफ की टुकड़ियां तैनात की गई हैं। अफवाह फैलाने वालों पर साइबर सेल नजर रख रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर दो एफआईआर दर्ज कीं और सात आरोपियों समेत मुख्य आरोपी शकील तड़वी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, गांव के 19 सीसीटीवी कैमरे जब्त कर आरोपियों की पहचान की जा रही है।


हनुमान चालीसा के बाद भड़की हिंसा

गणेश विसर्जन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा था। जैसे ही पाठ समाप्त हुआ, वर्ग विशेष के लोगों ने अचानक पथराव कर दिया। इससे दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए। इस घटना में 7 लोग घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात संभाले।


बीजेपी विधायक का निशाना – पुलिस पर सवाल

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय बीजेपी विधायक अर्चना चिटनीस लालबाग थाने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि “एक साल पहले भी इसी तरह की हरकतें हुई थीं, लेकिन पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की।” विधायक ने पुलिस को चेतावनी दी कि यदि इस बार दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो माहौल बिगड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.