‘वोट चोरी’ और ‘गिरफ्तारी’ के खिलाफ बुरहानपुर कांग्रेस आक्रामक हल्ला बोल.


Burhanpur Congress Raises Fierce Outcry Against ‘Vote Theft’ and ‘Arrests.
Special Correspondent, Burhanpur, MP Samwad.
Burhanpur Congress fiercely protested the arrest of Rahul Gandhi and leaders of the INDIA alliance, accusing the central government of vote theft. The party staged a strong demonstration, including effigy burning, demanding justice and transparency from the Election Commission and government.
MP संवाद, बुरहानपुर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के नेताओं की निर्वाचन आयोग तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च के दौरान गिरफ्तारी के विरोध में, जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष रिंकु टॉक के नेतृत्व में मोदी सरकार का पुतला दहन और नारेबाजी कर जोरदार विरोध जताया गया।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद काजी, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी, इंद्रसेन देशमुख, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि अखिल औलिया, नगर निगम अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर यादव, हर्षित ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष संजय चौकसे, फरीद काजी, शैली कीर, पार्षद फहीम हाशमी, पार्षद मुज्जू मीर, पार्षद हमीद डायमंड, गब्बू सेठ, निखिल खंडेलवाल, उजैर अंसारी, अफजल अहमद, समीर अहमद बागवान, अरुण महाराज, डॉ इमरान, डॉ हुमैर काजी, असलम शेख, उबैद उल्लाह, नजीर अंसारी, असगर शेख, आरिफ शेख, सोहेल उस्मानी, शेख मोहसिन, मो आरिफ, जुबैर अंसारी, शेख इमरान, कैलाश यावतकर, आशीष भगत, वसीम बक्श, असलम खान, सोहराब कुरैशी, हेमंत पाटील, कैलाश ठाकुर, रफीक मंसूरी, भावेश सिंह तोमर, निर्मित शाह, आफताब आलम, मुस्तफा, कमाल पाशा, नूर मोहम्मद शहीद सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।