

सतना में बोर्ड परीक्षा के दौरान छत का प्लास्टर गिरने से छात्रा घायल, प्रशासन पर उठे सवाल
Plaster Falls on Student’s Head During Board Exam, Education Department in Panic.
मध्य प्रदेश के सतना जिले में परीक्षा के दौरान छात्रा पर गिरा प्लास्टर, शिक्षा विभाग में हड़कंप
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले में बोर्ड परीक्षा के दौरान एक छात्रा के सिर पर छत का प्लास्टर गिर गया, जिससे शिक्षा विभाग (Education Department) में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद विद्यालय भवन के रखरखाव और परीक्षा केंद्र (Exam Centre) के चयन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। राहत की बात यह रही कि छात्रा को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
रैगांव के हाईस्कूल इटमा में हुआ हादसा
यह मामला रैगांव संकुल केंद्र के हाईस्कूल इटमा का है, जहां कक्षा पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित हो रही थीं। शनिवार को सामाजिक विज्ञान का पेपर था। परीक्षा केंद्र के कक्ष (आजाद) क्रमांक 2 में लगभग सवा चार बजे सभी छात्र प्रश्नपत्र हल कर रहे थे, तभी छत का प्लास्टर टूटकर पंखे से टकराया और अनामिका गुप्ता के सिर पर गिर गया।
हादसे के बावजूद छात्रा ने दी परीक्षा
प्लास्टर गिरने से कुछ हिस्से एक महिला शिक्षक के पैर पर भी लगे, हालांकि सभी सुरक्षित रहे। जानकारी के अनुसार, हादसे के समय परीक्षा ड्यूटी में पूनम गौतम और कमलेश दुबे मौजूद थे। उन्होंने तुरंत केंद्राध्यक्ष रत्नेश मिश्रा को घटना की सूचना दी। छात्रा को प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उसने परीक्षा जारी रखी।
विद्यालय के रखरखाव पर उठे सवाल
कक्षा पांचवीं और आठवीं की परीक्षा के लिए हाईस्कूल इटमा को केंद्र बनाया गया था, लेकिन इस हादसे के बाद विद्यालय के रखरखाव को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। गौरतलब है कि दो साल पहले सतना जिले के सभी हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों को रखरखाव के लिए राशि प्रदान की गई थी। लेकिन इस घटना से संकेत मिलता है कि विद्यालय का रखरखाव सही तरीके से नहीं किया गया।
जब इस बारे में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अर्चना अग्रवाल से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि उनकी पोस्टिंग 2023 में हुई थी और पोस्टिंग के बाद विद्यालय में मेंटेनेंस के लिए कोई राशि नहीं मिली।
प्राइवेट स्कूल की छात्रा है अनामिका
प्लास्टर गिरने से घायल हुई अनामिका गुप्ता के सिर में हल्की सूजन आई। वह सरस्वती हाईस्कूल, इटौरा की छात्रा है और मूल रूप से सिंहपुर थाना क्षेत्र के पडरौत गांव की रहने वाली है। विद्यालय प्रबंधन से चर्चा के दौरान छात्रा के पिता ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, सिर में हल्की सूजन थी, जो अब सामान्य है।
I never believed in online dating until I tried this site. Now I’m chatting with girls from my city every evening – https://t.me/+ijV3M3OHHIowNzcx
Henuake