कटंगी में खून से लथपथ वारदात, SIT जांच में जुटी, पर सवालों का अंबार बरकरार.
Bloody Incident in Katangi: SIT Probes, but Questions Still Unanswered.
Special Correspondent, Balaghat, MP Samwad.
A hardware trader and his wife were brutally murdered in Katangi, Balaghat. Their blood-soaked bodies shocked locals, raising fear and suspicion. Missing gold ornaments point to possible loot, yet 48 hours later police remain clueless. SIT investigation intensifies, but unanswered questions continue to haunt the grieving community.
MP संवाद, बालाघाट जिले के कटंगी थाना क्षेत्र के नांदी मोहगांव में व्यापारी हेमेन्द्र बिसेन और उनकी पत्नी योगिता की हत्या ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। शनिवार देर रात हुए इस डबल मर्डर के 48 घंटे बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुँची है।
मिलनसार दंपत्ति, व्यापार में थी प्रतिष्ठा
रविवार सुबह जब परिजनों ने दोनों के लहूलुहान शव देखे तो इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार मृतक दंपत्ति मिलनसार थे और व्यापार में उनकी अच्छी प्रतिष्ठा थी। हत्या के कारणों पर सस्पेंस गहराता जा रहा है।
गहनों की लूट या रंजिश?
परिवार के बड़े ईश्वर प्रसाद बिसेन और कारण बिसेन ने बताया कि हेमेन्द्र की गले की सोने की चेन, योगिता का हार और कुछ अन्य जेवरात गायब हैं। पुलिस अब लूट और रंजिश दोनों एंगल से जांच कर रही है।
पुलिस के लिए चुनौती बना हत्याकांड
एसपी आदित्य मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। एसएफएल टीम ने भी मौके का सूक्ष्म निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की है। फिलहाल यह हत्या पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।