धरना, आरोप और हाथापाई की कोशिश—विधायक को भाजपा नेतृत्व की फटकार.
Protest, Allegations and Attempted Scuffle — BJP Leadership Rebukes Legislator.
Special Correspondent, Bhind, MP Samwad.
A viral video showing BJP MLA Narendra Singh Kushwaha allegedly threatening Bhind Collector during a farmers’ protest has sparked controversy. The legislator attempted to raise his hand at the officer amid heated exchanges. The state BJP leadership summoned him to Bhopal, issued a stern warning, and cautioned against future misconduct.
MP संवाद, भिंड जिले में भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह का कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव से टकराव का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश राजनीति गरमा गई है। वीडियो में विधायक को कलेक्टर पर हाथ उठाने की कोशिश करते और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए देखा गया।
भोपाल बुलाकर मिली फटकार
वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेतृत्व ने इसे “घोर अनुशासनहीनता” मानते हुए कुशवाह को शुक्रवार को भोपाल बुलाया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और संगठन सचिव हितानंद शर्मा ने विधायक को सख्त चेतावनी दी। उन्हें स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि जनप्रतिनिधि की गरिमा बनाए रखें और भविष्य में ऐसा आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
धरना और किसानों का मुद्दा
दरअसल, यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब विधायक ने किसानों के लिए खाद की कमी का आरोप लगाते हुए कलेक्टर आवास के बाहर प्रदर्शन किया। इसी दौरान हुई तीखी बहस में कलेक्टर ने कहा—“चोरी नहीं होने दूंगा,” जिस पर विधायक ने गुस्से में जवाब दिया—“सबसे बड़ा चोर तू खुद है।” इसके बाद विधायक ने कलेक्टर आवास पर धरना भी दिया।