cropped-mp-samwad-1.png

अवैध शराब और नेताजी! हाथ बांधकर पीटा, वायरल वीडियो से प्रशासन पर सवाल.

0
BJP Leader Ramlal Yadav tied and beaten by excise officers in Dhamnod over illegal liquor case – viral video sparks controversy – mpsamwad.com

Illegal Liquor and the Netaji! Tied Up and Beaten, Viral Video Raises Questions on Administration.

Special Correspondent, Dhar, MP Samwad.

A BJP leader in Dhamnod, Dhar was allegedly caught supplying illegal liquor. Excise officials tied and thrashed him; the viral video has stirred political and administrative uproar.

MP संवाद, धार जिले के धामनोद में भाजपा के वरिष्ठ नेता और नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रामलाल यादव के साथ सरेआम मारपीट की घटना सामने आई है। इस सनसनीखेज वारदात को आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि रामलाल यादव पर अवैध शराब सप्लाई करने का आरोप है। यह घटना बुधवार रात की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।


क्या है पूरा मामला?

रामलाल यादव एक वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर सप्लाई कर रहे थे। इसी दौरान आबकारी विभाग की टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्रवाई के समय आबकारी कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर भाजपा नेता के हाथ बांध दिए और बेरहमी से पिटाई की।


वीडियो वायरल, प्रशासन पर सवाल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि एक गाड़ी में अवैध शराब की बोतलें भरी हुई हैं, और पीली शर्ट पहना व्यक्ति खुद को नगर परिषद का पूर्व अध्यक्ष बता रहा है। यह दृश्य जिले भर में चर्चा का विषय बन गया है और स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है।


पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई

घटना के बाद धामनोद पुलिस ने रामलाल यादव की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, आबकारी विभाग ने अवैध शराब रखने और सप्लाई करने के आरोप में धारा 34/2 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।


कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल

एक पक्ष द्वारा खुलेआम की गई मारपीट और दूसरा पक्ष सत्ता से जुड़ा होने के कारण यह मामला अब कानून-व्यवस्था और निष्पक्षता पर भी सवाल उठा रहा है। घटना ने प्रशासनिक कार्रवाई और राजनीतिक दबाव की परतें भी खोल दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.