cropped-mp-samwad-1.png

CCTV फुटेज ने खोली ‘पोल’: भाजपा नेता के अश्लील कृत्य ने उड़ाए होश!

0

Breaking: BJP leader caught in expressway scandal. This image shows the controversial CCTV footage that went viral across MP.

Controversial CCTV footage: BJP leader's car on Delhi-Mumbai Expressway

Exclusive screenshot from viral CCTV footage showing alleged BJP leader's vehicle involved in expressway scandal near Mandsaur. The video has sparked political controversy in Madhya Pradesh.

CCTV Footage Exposes Scandal: BJP Leader’s Obscene Acts Leave Everyone Stunned!

SHOCKING CCTV FOOTAGE! BJP leader caught in obscene act with woman on Delhi-Mumbai Expressway. Mandsaur Police registers FIR as video goes viral. Party says ‘matter under consideration’. Political storm erupts as leader’s wife is district panchayat member!

MP मंदसौर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित भाजपा नेता एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। मामले में मंदसौर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर FIR दर्ज कर ली है, जबकि भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि मामला प्रदेश नेतृत्व के संज्ञान में है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।

रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने भी जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ बताया जा रहा है, जो वार्ड क्रमांक 8 की जिला पंचायत सदस्य सोहन बाई धाकड़ के पति हैं।

21 मई 2025 की रात वायरल हुए इस वीडियो ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पार्टी संभावित राजनीतिक नुकसान से बचने के लिए सावधानी से कदम उठा रही है, क्योंकि सोहन बाई के पद से इस्तीफा देने की स्थिति में जिला पंचायत में भाजपा अल्पमत में आ सकती है।

भाजपा प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा, “पार्टी की साख को प्रभावित करने वाले किसी भी घटनाक्रम पर कड़ी कार्रवाई होगी। मामला नेतृत्व के संज्ञान में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.