5 करोड़ की नशीली खेप जब्त, भाजपा नेता की कार से हुआ बड़ा खुलासा.
Narcotics worth ₹5 Crore Seized, Major Revelation from BJP Leader’s Car.
Special Correspondent, Indore, MP Samwad.
A shocking revelation has surfaced as police seized drugs worth ₹5 crore from a BJP leader’s car. The leader fled the scene, sparking a political storm. Party officials quickly expelled him, but the incident raises questions about political links to narcotics trade and growing drug menace in Madhya Pradesh.
MP संवाद आगर मालवा, जिले की पुलिस ने शुक्रवार रात बड़ी सफलता हासिल की। भाजपा ब्लॉक उपाध्यक्ष राहुल अंजना की कार से पुलिस ने 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की केटामाइन, एमडी ड्रग्स, रसायन और लैब मशीनें बरामद कीं। मौके से दो साथी गिरफ्तार हुए, जबकि भाजपा नेता फरार हो गया।
पार्टी से तत्काल निष्कासन
कार्रवाई के बाद भाजपा हाईकमान ने कड़ा एक्शन लेते हुए राहुल अंजना को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया। जिलाध्यक्ष ओम मालवीय ने बताया कि यह फैसला प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के आदेश पर लिया गया।
मुखबिर की सूचना और पुलिस की कार्रवाई
SDOP मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि कोतवाली थाना प्रभारी शशि उपाध्याय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आगर-बड़ौद रोड पर खड़ी दो कारों में ड्रग्स हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई करते हुए ईश्वर मालवीय (33) और दौलत सिंह अंजना (35) को गिरफ्तार किया, जबकि नेता फरार हो गया।
भारी मात्रा में नशीला माल बरामद
गाड़ियों से 9.250 किलो केटामाइन (4.62 करोड़), 12.1 किलो अमोनियम क्लोराइड पाउडर, 35 लीटर आइसोप्रोपिल अल्कोहल (25 लाख), 6 ग्राम एमडी ड्रग्स और लैब मशीनें बरामद हुईं। दोनों कारें भी जब्त की गईं, जिनकी कीमत 20 लाख बताई जा रही है।
NDPS एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस ने NDPS अधिनियम की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी यह ड्रग्स कहां से लाते थे और किन जगहों पर सप्लाई करते थे, इसकी जांच चल रही है।
मोबाइल डेटा और बैंक लेनदेन से मिले सुराग
जांच में सामने आया कि राहुल अंजना के बैंक खातों में संदिग्ध ट्रांजैक्शन और ड्रग डील्स से जुड़े लेनदेन पाए गए। उसकी मां सजन बाई (सरपंच, थदुदा गांव) की मुहर भी कार से बरामद हुई।