logo mp

कटनी में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अधिकारियों पर साधा निशाना, कहा- “बीजेपी के इशारे पर काम करने वाले पहन लें RSS की चड्डी”

0

During a media interaction in Katni, Leader of the Opposition Umang Singhar accused officials of operating under BJP’s influence, urging them to openly embrace their alignment with the RSS.

Umang Singhar addressing press reporters during an event in Katni.

Leader of Opposition, Umang Singhar, addressing the media in Katni with a sharp critique of officials allegedly influenced by BJP.

In Katni, Leader of the Opposition Umang Singhar targeted officials, saying, “Those working at the behest of the BJP should wear the RSS shorts.

Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अपने अल्प प्रवास पर कटनी पहुंचे। यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने भाजपा के प्रभाव में काम करने वाले अधिकारियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों को “आरएसएस की चड्डी” पहन लेनी चाहिए। उनका कहना था कि सरकारी अधिकारी संविधान और नियमों के तहत जनता के हित में काम करने के लिए बाध्य हैं, लेकिन कई अधिकारी भाजपा के पक्ष में काम कर रहे हैं।
उमंग सिंघार मैहर जिले के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान कटनी आगमन पर कांग्रेस अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमित शुक्ला के निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पुष्पमाला पहनने से इनकार करते हुए खुद ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर अभिनंदन किया।
मध्यप्रदेश सरकार पर जनकल्याण शिविरों को लेकर निशाना
नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार के जनकल्याण शिविरों पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि यह शिविर जनता के कल्याण के लिए नहीं, बल्कि मंत्रियों की कमाई का जरिया बन गए हैं। “गाड़ियां सोना उगल रही हैं और जनता की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई हैं।”
कटनी जिले के विकास पर चिंता
कटनी जिले के विकास पर बात करते हुए उमंग सिंघार ने कहा कि जिले की समस्याओं को विधानसभा पटल पर सही तरीके से नहीं उठाया जा रहा है। यही कारण है कि यहां का विकास धीमी गति से हो रहा है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि वे किसी भी पार्टी के प्रतिनिधि बनने की बजाय जनता के हित में काम करें।
प्रदेश दौरे का मकसद जनता की समस्याओं को समझना
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि उनके प्रदेशव्यापी दौरे का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं को समझना और उनका समाधान ढूंढना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ लगातार चर्चा की जा रही है।
कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल
इस अवसर पर कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष कारण सिंह चौहान, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा, शिक्षक नेता रामनरेश त्रिपाठी, इंटक नेता बीएम तिवारी, और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कटनी से आगे उमंग सिंघार मैहर के लिए रवाना हो गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच उनके इस दौरे से नई ऊर्जा का संचार हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.