ग्वालियर में भाजपा बनाम भाजपा: अतिक्रमण विवाद पर सियासी संग्राम.
BJP vs BJP in Gwalior: Political Battle Erupts Over Encroachment Dispute.
Special Correspondent, Gwalior, MP Samwad.
A political storm has erupted in Gwalior as a BJP councillor staged a protest against the BJP Nagar Parishad president, accusing him of shielding illegal encroachments. The councillor alleged that despite repeated complaints, unauthorized constructions continue unchecked. The incident exposes deep rifts within the ruling party and raises questions of governance.
MP संवाद, ग्वालियर जिले के भितरवार नगर परिषद में भाजपा की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है। अतिक्रमण पर कार्रवाई न होने से नाराज भाजपा पार्षद जितेंद्र परिहार अपनी ही पार्टी के नगर परिषद अध्यक्ष और सीएमओ के खिलाफ धरने पर बैठ गए।
भाजपा पार्षद का आरोप
वार्ड क्रमांक 5 से भाजपा पार्षद जितेंद्र परिहार का आरोप है कि नगर परिषद अध्यक्ष अग्रवाल अपने समर्थकों और सजातीय लोगों से बिना मंजूरी के अवैध निर्माण करवा रहे हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद सीएमओ चुप्पी साधे हुए हैं।
पार्टी में ही घमासान
दिलचस्प बात यह है कि अतिक्रमण के मुद्दे पर आमने-सामने आने वाले दोनों नेता भाजपा से ही हैं। एक तरफ पार्षद धरने पर बैठे हैं, तो दूसरी ओर अध्यक्ष और सीएमओ पर कार्रवाई टालने के गंभीर आरोप लग रहे हैं।
प्रशासन में मचा हड़कंप
जैसे ही भाजपा पार्षद धरने पर बैठे, नगर परिषद और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। अफसर मौके पर पहुंचे और पार्षद को मनाने की कोशिशें शुरू कर दीं। लेकिन सवाल साफ है—क्या अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी या मामला केवल पार्टी की अंदरूनी राजनीति तक ही सीमित रह जाएगा?