भोपाल में सेवा पखवाड़ा बना अखाड़ा? भाजपा समारोह में गाली गलोंच.
In Bhopal, Seva Pakhwada turned into a wrestling arena? Abuses exchanged at BJP ceremony.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
BJP program in Bhopal to mark PM Modi’s 75th birthday turned chaotic when senior workers clashed, leading to abuses and scuffles. The internal feud overshadowed the event, sparking outrage from the Brahmin community for ignoring their workers. Police intervened, but the incident embarrassed the party’s local leadership.
MP संवाद, भोपाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर आयोजित ‘पीठा श्रमिक सम्मान कार्यक्रम’ ने भाजपा की अंदरूनी लड़ाई को बेनकाब कर दिया। लालघाटी चौराहे पर हुए इस समारोह में दो वरिष्ठ नेताओं के बीच गाली-गलौज और मारपीट ने पार्टी की छवि पर गहरी चोट की है।
सम्मान समारोह बना अखाड़ा
कार्यक्रम की शुरुआत श्रमिकों के सम्मान से होनी थी, लेकिन आयोजकों द्वारा एक गुट के श्रमिकों को नज़रअंदाज़ करने से माहौल बिगड़ गया।
पूर्व मंडल अध्यक्ष और पूर्व महामंत्री आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते समर्थक भी भिड़ पड़े। गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और हाथापाई ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम को कलंकित कर दिया।
सांसद आलोक शर्मा रहे गायब
सूत्रों के अनुसार, भाजपा सांसद आलोक शर्मा को मुख्य अतिथि बनना था, लेकिन विवाद की भनक लगते ही उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होना टाल दिया। इससे कार्यकर्ताओं और आयोजकों दोनों को झटका लगा। पार्टी की एकता पर सवाल उठने लगे हैं, जबकि स्थानीय नेतृत्व खामोश है।
ब्राह्मण समाज का आक्रोश
घटना ने ब्राह्मण समाज को भी नाराज़ कर दिया। समाज के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि ब्राह्मण श्रमिकों को सम्मान से वंचित करना खुला पक्षपात है।
समाज के नेताओं ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
भाजपा की गुटबाजी उजागर
‘सेवा पखवाड़ा’ के नाम पर आयोजित यह कार्यक्रम गुटबाजी का अखाड़ा बन गया। पारदर्शिता की कमी और आपसी कलह ने भाजपा को शर्मसार कर दिया।
प्रदेश नेतृत्व ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन अंदरखाने चर्चा है कि विवाद सुलझाने के लिए जल्द ही मध्यस्थता करनी पड़ेगी।
पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात संभालने में सफल रही, हालांकि कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई।
पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।