बिजली चोर सावधान! दमोह में विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप.
दमोह में बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग का कड़ा रुख, छापेमारी में कई घरों में अवैध कनेक्शन पकड़े गए।
दमोह में बिजली चोरी की रोकथाम के लिए विद्युत विभाग द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
Electricity Thieves Beware! Raids by the Department Create Panic in Damoh.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
दमोह। विद्युत विभाग द्वारा दमोह दक्षिण संभाग के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण वितरण केंद्रों में बिजली चोरी रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। कार्यपालन अभियंता श्री एम.एल. साहू के निर्देशन में कनिष्ठ अभियंता कु. सरिता रावत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने ग्राम ग्वारी, हिनौती, अथाई, बरपटी सहित कई अन्य क्षेत्रों में छापेमारी कार्रवाई की।
घर-घर चेकिंग, पकड़े गए अवैध हीटर
चेकिंग के दौरान अनेक घरों में अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर हीटर के माध्यम से खाना पकाया जा रहा था। विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर ही एक दर्जन से अधिक घरों से चोरी की बिजली से चल रहे हीटर जब्त किए और पंचनामा तैयार कर संबंधित प्रकरण दर्ज किए।
कार्रवाई की सूचना मिलते ही कई उपभोक्ता अपने घरों से हीटर हटाने में जुट गए।
बिजली चोरी से बढ़ रही समस्याएँ
कनिष्ठ अभियंता कु. सरिता रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इन ग्रामों में अचानक बिजली से संबंधित समस्याएँ, जैसे— अनावश्यक लोड बढ़ना, केबल जलना, ट्रांसफार्मर खराब होना तथा डी.ओ. गिरना जैसी घटनाएँ बढ़ गई थीं। इन शिकायतों को देखते हुए कार्यपालन अभियंता के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर चेकिंग कराई गई।
मौके पर जब टीम पहुँची, तो कई घरों में बिजली चोरी के प्रमाण मिले। जिन उपभोक्ताओं के घरों में बिजली चोरी पाई गई, उनके विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।
बिजली चेकिंग अभियान रहेगा जारी
विद्युत विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी रोकने के लिए इस तरह की सघन चेकिंग अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
चेकिंग अभियान में शामिल अधिकारी
इस अभियान के दौरान कनिष्ठ अभियंता कु. सरिता रावत, प्रदीप वैष्णव, श्याम पटेल, रामलखन कुशवाहा और रोशन चौरसिया सहित विद्युत विभाग की टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।