cropped-mp-samwad-1.png

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही! 14 लाख की एक्स-रे मशीन खराब, मरीजों को हो रही परेशानी.

0

छतरपुर जिले के बिजावर में 14 लाख रुपये की एक्स-रे मशीन 10 महीने से खराब है। मरीजों को 100 किमी दूर जाने की मजबूरी

बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक्स-रे मशीन 10 महीने से खराब

बिजावर अस्पताल की 14 लाख रुपये की एक्स-रे मशीन पिछले 10 महीनों से खराब पड़ी है।

Negligence of the Health Department! ₹14 lakh X-ray machine broken, patients facing trouble.

Special Correspondent, Chhatarpur, MP Samwad.

छतरपुर। जिले के बिजावर नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक निधि से स्थापित की गई 14 लाख रुपये की एक्स-रे मशीन पिछले 10 महीनों से खराब पड़ी है। मशीन के बंद होने के कारण रोजाना 65-70 मरीजों को 100 किलोमीटर दूर छतरपुर जाकर एक्स-रे करवाना पड़ रहा है।

60 किलोमीटर के बजाय अब फिर 100 किलोमीटर का सफर

बता दें कि 2018 में विधायक राजेश शुक्ला ने अपनी विधायक निधि से यह एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराई थी, जिसे नवंबर 2021 में शुरू किया गया था। मशीन लगने के बाद जैतपुर के मरीजों को छतरपुर की बजाय केवल 60 किलोमीटर दूर बिजावर में ही एक्स-रे की सुविधा मिलने लगी थी। लेकिन अब मशीन के खराब होने के कारण मरीजों को फिर से छतरपुर जाना पड़ रहा है।

मरम्मत की जिम्मेदारी किसकी?

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मशीनों के रखरखाव की जिम्मेदारी एओवी इंटरनेशनल एलएलपी कंपनी को दी गई है। हालांकि, कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें केवल स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित मशीनों की मरम्मत का आदेश दिया गया है, विधायक निधि से लगी मशीनों का नहीं।

बिजावर विधायक बबलू शुक्ला का बयान

“स्वास्थ्य विभाग ने एक्स-रे मशीन की मांग की थी। जब वह नहीं मिली तो मैंने अपनी विधायक निधि से मशीन लगवाई थी। लेकिन, विभाग की लापरवाही के कारण उसकी देखरेख नहीं हुई और वह खराब हो गई। अब क्या मैं ही उसे ठीक करवाऊं?”
– बबलू शुक्ला, विधायक, बिजावर

CMHO का जवाब

इस मामले पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) आर.पी. गुप्ता ने कहा,
“मशीन विधायक निधि से दी गई थी, इसलिए इसकी मरम्मत की जिम्मेदारी भी उन्हीं की बनती है। फिर भी, हम इसे सुधारने के प्रयास कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.