logo mp

भोपाल में ठगी, टीकमगढ़ में बिजनेस! फर्जी कॉल सेंटर की साजिश बेनकाब.

0

Fake call center scam in Bhopal exposed: fraudulent funds channeled into Tikamgarh investments reveal corruption and political links. Read the full story.

Fake call center operation in Bhopal exposing fraudulent investments in Tikamgarh

Exposed: Fake call center scam in Bhopal channeling fraud funds into Tikamgarh business ventures.

Fraud in Bhopal, Business in Tikamgarh! Fake Call Center Conspiracy Exposed.

A major scandal unfolds as fraudulent funds from a fake call center in Bhopal are funneled into Tikamgarh business ventures. The investigation reveals deep corruption and political links, exposing a well-planned conspiracy that swindled millions from unsuspecting investors. Authorities are cracking down on the scam.

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

भोपाल में संचालित फर्जी कॉल सेंटर के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस ठगी के तार टीकमगढ़ जिले से जुड़े पाए गए हैं। करोड़ों की ठगी करने वाला मुख्य आरोपी अफजल खान लोगों से हड़पे गए पैसों को अपने साले मुईन खान के बिजनेस में निवेश करता था। भोपाल के जहांगीराबाद और ऐशबाग थाने की पुलिस ने टीकमगढ़ में छापेमारी की।

ठगी का पैसा बिजनेस में निवेश

सूत्रों के अनुसार, अफजल खान ने फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से ठगे गए करोड़ों रुपये मुईन खान के विभिन्न व्यापारों में लगाए। इस धन से मुईन ने क्रशर प्लांट, कॉलोनियां और अन्य व्यावसायिक प्रोजेक्ट शुरू किए।

भाजपा पार्षद का नाम भी जुड़ा

इस मामले में टीकमगढ़ नगर परिषद के भाजपा पार्षद अंशुल जैन (मोना) का नाम भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार, मोना मुईन खान का बिजनेस पार्टनर है। भोपाल पुलिस ने मोना के खिलाफ धारा 7, 13(1)B, 13(2) भ्रष्टाचार अधिनियम 1998 (संशोधन 2018) और धारा 61(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है।

25 लाख की डील का खुलासा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुईन खान और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज न करने के लिए पुलिस से 25 लाख रुपये की डील की गई थी। पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपये दिए गए, लेकिन जानकारी लीक हो गई और भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस घोटाले का पर्दाफाश कर दिया।

फर्जी कॉल सेंटर का तरीका

भोपाल में चल रहे इस फर्जी कॉल सेंटर के जरिए लोगों को स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर ठगा जाता था। कॉल सेंटर कर्मचारी ज्यादा मुनाफे का लालच देकर निवेशकों से पैसे जमा करवाते, फिर अचानक कंपनी बंद कर फरार हो जाते थे।

मुईन खान का आपराधिक रिकॉर्ड

मुईन खान के खिलाफ टीकमगढ़ थाने में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसने 2022 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पार्षद चुनाव भी लड़ा था। टीकमगढ़ ASP सीताराम सत्त्या के अनुसार, भोपाल पुलिस मुईन खान की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.