टेंट, कूलर और धरना: कलेक्टर हटाने की जिद पर अड़े विधायक.
Tent, Cooler and Protest: MLA Stands Firm on Demand to Remove Collector.
Special Correspondent, Bhind, MP Samwad.
Bhind witnessed high-voltage drama as BJP MLA Narendra Kushwah clashed with Collector Sanjeev Shrivastava over fertilizer shortage. From breaking doors to staging a protest with tents and coolers, the MLA accused the Collector of corruption, demanding his removal. The uproar ended only after Chief Minister’s intervention.
MP संवाद, भिंड में खाद की कमी को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। बुधवार को भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह किसानों के साथ कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से मिलने उनके बंगले पहुंचे, लेकिन मुलाकात न होने पर विवाद इतना बढ़ा कि हाथापाई की नौबत आ गई।
बंगले का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे विधायक
विधायक कुशवाह किसानों और समर्थकों के साथ कलेक्टर से मिलने पहुंचे, लेकिन जब कलेक्टर बाहर नहीं आए तो नाराज़गी में भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसी बीच विधायक ने समर्थकों के साथ मिलकर बंगले का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की और अंदर घुस गए। यहां कलेक्टर और विधायक के बीच तीखी बहस हुई। कलेक्टर ने कहा – “औकात में रहो”, जिस पर गुस्साए विधायक ने भी पलटवार करते हुए “सबसे बड़ा चोर तो तू है” कह दिया।
धरने पर बैठे विधायक, टेंट और साउंड सिस्टम भी लगाया
तनाव बढ़ता देख कलेक्टर भीतर चले गए, जबकि विधायक किसानों के साथ बंगले के बाहर ही धरने पर बैठ गए। देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई और नारेबाजी तेज हो गई। विधायक ने मांग की कि कलेक्टर को तत्काल हटाया जाए, वरना आंदोलन जारी रहेगा। यहां तक कि धरने के लिए टेंट, कूलर और साउंड सिस्टम भी लगा दिया गया। मौके पर एएसपी संजीव पाठक और फिर एसपी डॉ. असित यादव पहुंचे और विधायक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने।
मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद धरना खत्म
विधायक ने आरोप लगाया कि कलेक्टर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और किसानों को केवल दो बोरी खाद देकर परेशान कर रहे हैं। किसानों ने भी खाद की भारी किल्लत और प्रशासन की अनदेखी पर नाराज़गी जताई। मामला तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद विधायक ने धरना खत्म किया।
इस विवाद पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि “भाजपा का करप्ट सिस्टम अब उसके ही विधायक उजागर कर रहे हैं। सरकार पर 50% कमीशनखोरी का आरोप झूठ नहीं है।”