logo mp

शिक्षा का अपमान! भाजपा नेता ने मंच से BEO को मारा थप्पड़.

0
भिंड में मंच पर बीईओ को थप्पड़ मारते भाजपा नेता नीरज शर्मा की घटना

Insult to Education! BJP Leader Slaps BEO on Stage.

Special Correspondent, Bhind, MP Samwad.

In a shocking incident during a school event in Bhind, BJP leader Neeraj Sharma slapped BEO Rajveer Sharma on stage. The emotional BEO later broke down in front of students. Allegations of political pressure, monthly “terror tax” demands, and deleted CCTV footage have intensified outrage across the region.

MP संवाद, भिंड। जिले के मेहगांव स्थित एक सीएम राइज स्कूल में आयोजित गुरुवंदन अभिनंदन कार्यक्रम उस वक्त विवादों में आ गया जब कार्यक्रम के मंच पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा ने सार्वजनिक रूप से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) राजवीर शर्मा को थप्पड़ मार दिया।

इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश शुक्ला, मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा और बीईओ राजवीर शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। घटना का वीडियो सामने आते ही मामला तूल पकड़ गया है।

अगले दिन मंच पर टूटा अफसर, फूट-फूटकर रोए

घटना के अगले ही दिन स्कूल के छात्र और स्टाफ जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर भेंट कर रहे थे, उसी दौरान बीईओ फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने बच्चों के सामने कहा—
“अगर मेरा बेटा होता, तो मैं उसका बदला लेता।”
इस भावुक वीडियो ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया बटोरी है।

गंभीर आरोप: ‘टेरर टैक्स’ और दबाव

बीईओ राजवीर शर्मा ने आरोप लगाया कि नीरज शर्मा हर महीने 20 हजार रुपये “टेरर टैक्स” के नाम पर मांगते थे। साथ ही बिना तारीख के प्रस्तावों पर दस्तखत करवाने का दबाव डालते रहे। उन्होंने कई बार इन मांगों को अस्वीकार किया, जिससे नाराज़ होकर सार्वजनिक मंच पर थप्पड़ मारकर अपमानित किया गया।

CCTV फुटेज डिलीट करवाने का आरोप

बीईओ ने बताया कि जब स्कूल से घटना का CCTV फुटेज मांगा गया, तो स्कूल प्राचार्य ने राजनीतिक दबाव में फुटेज डिलीट करवा दी।

कांग्रेस ने उठाया सवाल

घटना को लेकर पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि FIR दर्ज न होना दर्शाता है कि आरोपी को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है ताकि राजीनामा का समय मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस चाहें तो CCTV फुटेज रिकवर कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.