मरीजों की मजबूरी, पुलिस की परेशानी—डॉक्टर की गैरहाजिरी बनी संकट.
Patients’ Compulsion, Police’s Distress—Doctor’s Absence Becomes a Crisis.
Special Correspondent, Chhatarpur, MP Samwad.
In Chhatarpur’s Bhagwan Primary Health Centre, patients and police suffer due to the long absence of Dr. Mohit Rajput. Despite not attending duty for two months, he continues to receive salary on time. Police are forced to travel 20 km for MLCs, highlighting administrative negligence and healthcare crisis.
MP संवाद, छतरपुर। जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित भगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) इन दिनों अव्यवस्था का शिकार है। यहाँ पदस्थ डॉक्टर मोहित राजपूत की लगातार गैरहाजिरी से मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं, वहीं थाना भगवां की पुलिस को मेडिकल-लीगल केस (MLC) कराने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
2 महीने से गायब डॉक्टर, फिर भी मिल रहा वेतन
सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर मोहित राजपूत पिछले दो महीने से लापता हैं। आश्चर्य की बात यह है कि गैरहाजिर रहने के बावजूद उनका वेतन समय पर जारी हो रहा है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
पुलिस को 20 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा
डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण भगवां थाना पुलिस को हर मेडिकल-लीगल केस (MLC) के लिए मरीजों को 20 किलोमीटर दूर घुवारा या बड़ा मलहरा ले जाना पड़ता है। इससे एफआईआर दर्ज करने और कानूनी प्रक्रिया में भारी देरी हो रही है। थाना प्रभारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग और बीएमओ को 30 से ज्यादा पत्र लिखे जा चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।
प्रशासन मौन, ग्रामीणों में नाराजगी
ग्रामीणों और पुलिस दोनों की लगातार शिकायतों के बावजूद प्रशासनिक लापरवाही से लोगों में नाराजगी है। स्वास्थ्य सेवाओं की इस बदहाली ने क्षेत्र में सरकारी सिस्टम की पोल खोल दी है।