बंगाली झोलाछाप डॉक्टर की जानलेवा लापरवाही!
Bengali Quack Doctor’s Deadly Negligence!
Special Correspondent, Shahdol, MP Samwad.
A Bengali quack doctor in Beyuhari, Shahdol, caused the death of Om Prakash Kol due to negligent treatment. Police have registered a case, sent the body for postmortem, and launched a detailed investigation into the illegal clinic operating dangerously close to the civil hospital.
MP संवाद, शहडोल। जिले के ब्यौहारी से झोलाछाप डॉक्टर (Quack Doctor) की लापरवाही का ताजा मामला सामने आया है। मंझवा टोला वार्ड नंबर 10 निवासी ओम प्रकाश कोल इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टर के पास गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी तबीयत और बिगड़ गई। उसे तत्काल परिजनों ने सिविल अस्पताल, ब्यौहारी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों के इलाज शुरू करने से पहले ही युवक की मौत हो गई।
परिजनों का आरोप: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने ली जान
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ब्यौहारी थाना क्षेत्र में सक्रिय झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से उनकी जान चली गई। ओम प्रकाश कोल को जब उनकी तबियत बिगड़ने लगी, तब भी डॉक्टर ने गंभीरता से नहीं लिया और उसे कई इंजेक्शन लगाए। परिजन उसे अस्पताल ले जाने पर मजबूर हुए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पुलिस जांच में जुटी, मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ब्यौहारी नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास स्थित चांदसी मेडिकल स्टोर में बंगाली डॉक्टर अवैध रूप से क्लिनिक चला रहा था। यह क्लिनिक सिविल अस्पताल से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, और पूरे मामले की गंभीर जांच शुरू कर दी।
झोलाछाप डॉक्टरों की सक्रियता: शहडोल में बढ़ रहा खतरा
शहडोल जिले के कई इलाकों में झोलाछाप डॉक्टर सक्रिय हैं। यह घटना एक बार फिर चेतावनी देती है कि बिना लाइसेंस और अनुभव के इलाज करने वाले डॉक्टरों की गतिविधियों पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।