शराब ठेकेदारों के हाथ में क्यों बंधी है बैतूल की कानून-व्यवस्था?
Why Has Betul’s Law & Order Been Handed Over to Liquor Mafia?
Special Correspondent, Betul, MP Samwad.
Liquor mafia rules Betul! Selling alcohol above MRP, assaulting protesters, even kidnapping opponents. Police slow to act despite Collector’s orders. Shocking collapse of governance exposed.
बैतूल पर शराब माफिया का राज! एमआरपी से अधिक दाम, विरोध करने वालों की पिटाई-अपहरण। कलेक्टर के आदेश के बावजूद पुलिस निष्क्रिय। प्रशासनिक विफलता का भयावह सच!
MP संवाद, बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में शराब ठेकेदारों का आतंक जारी है। कलेक्टर के आदेश के बावजूद दुकानों पर MRP लिस्ट नहीं लगाई जा रही, और शराब एमआरपी से अधिक दामों पर बेची जा रही है। जब लोग विरोध करते हैं, तो उन्हें मारपीट और अपहरण का सामना करना पड़ता है!
ताजा मामला नगर परिषद अध्यक्ष मीरावती उइके के भतीजे निकेश उइके का है। शराब दुकान पर ठेकेदार के गुंडों ने उसे पीटा, फिर बोलेरो में बगडोना ले जाकर एक कमरे में बंद करके बेरहमी से पीटा।
पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल:
- पीड़ित की शिकायत पर पहले मामूली धाराएं लगाई गईं
- कांग्रेस के दबाव के बाद ही अपहरण और एट्रोसिटी की धाराएं जोड़ी गईं
सवाल: क्या शराब माफिया के सामने प्रशासन बेबस है?