logo mp

सरकारी दफ्तर में लापरवाही! ताश खेलते मिला कर्मचारी, कलेक्टर ने किया निलंबित.

0

Negligence in a government office! Collector suspends an employee caught playing cards, orders salary deductions for three others.

Collector suspends an employee caught playing cards on a computer during office hours at Betul Collectorate.

Betul Collectorate employee caught playing cards during office hours, immediately suspended by Collector .Narendra Suryavanshi.

Negligence in Government Office! Employee Caught Playing Cards, Collector Suspends Him.

Special Correspondent, Betul, MP Samwad.

MP बैतूल: कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी अचानक विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करने पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान ट्राइबल ऑफिस में एक कर्मचारी को कंप्यूटर पर ताश खेलते हुए पाया गया, जिससे कलेक्टर नाराज़ हो गए और तत्काल उसे सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए।

अचानक निरीक्षण से हड़बड़ाए कर्मचारी

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सरकारी कार्यालयों में चल रहे ई-ऑफिस कार्यों की समीक्षा की। जब वे आदिम जाति कार्य विभाग के कार्यालय पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि कर्मचारी जगदीश कुबड़े कंप्यूटर पर ताश खेल रहा था। इसे देखते ही कलेक्टर ने कड़ी फटकार लगाई और तत्काल निलंबन का निर्देश दिया।

तीन कर्मचारियों के वेतन में कटौती के आदेश

निरीक्षण के दौरान अन्य कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आई। इस पर तीन कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली को मजबूत करने और काम में सुधार लाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर का सख्त संदेश: सरकारी कार्यालयों में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.