जिला अस्पताल में निरीक्षण से शुरू हुआ भाजपा का बस्ती चलो अभियान, श्याम शिवहरे ने ली व्यवस्थाओं की जानकारी.
BJP leaders lead hospital inspection drive under Basti Chalo Abhiyan in Damoh.
BJP District President Shyam Shivhare reviews hospital facilities in Damoh under the Basti Chalo Abhiyan
BJP’s Service Week Begins with Inspection at District Hospital; Shyam Shivhare Reviews Facilities.
Sone Singh Thakur, Special Correspondent, Damoh, MP Samwad.
भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने ‘बस्ती चलो अभियान’ के तहत दमोह जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और उन्नयन कार्यों की समीक्षा की। भाजपा कार्यकर्ता सेवा और स्वच्छता अभियान में जुटे हैं। यह कार्यक्रम 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलाया जा रहा है।
BJP District President Shyam Shivhare inspected Damoh District Hospital under the “Basti Chalo Abhiyan.” He reviewed the facilities and upgrades. BJP workers are actively involved in cleanliness and service drives. The campaign spans from April 6 to April 14, marking BJP Foundation Day to Ambedkar Jayanti.
MP दमोह – भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने 6 अप्रैल से प्रारंभ हुए स्थापना दिवस कार्यक्रमों और 14 अप्रैल डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती तक चलने वाले “बस्ती चलो अभियान” के अंतर्गत जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जिला चिकित्सालय के उन्नयन और सुविधाओं के विस्तार हेतु किए गए कार्यों की जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि “बस्ती चलो अभियान” के तहत पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों, आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों और सार्वजनिक भवनों में स्वच्छता और सेवा कार्यों में जुटे हैं।
इस अवसर पर जिला मंत्री संजय यादव, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार, बृज गर्ग, दीनदयाल नगर मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र चौरसिया, कपिल शुक्ला, सुनील यादव, अरुण सोनी, श्याम दुबे, संदीप शर्मा, इंद्र कुमार चौरहा, देवल कोरी और रामकुमार अहिरवाल उपस्थित रहे।