शिकायतों के बाद भी चुप प्रशासन, अब मीडिया से गुहार लगा रहे ग्रामीण.


Despite repeated complaints, the administration remains silent, villagers now turn to the media for help.
Special Correspondent, Barwani, MP Samwad.
In Barwani’s Harangaon village, over 5,000 residents risk their lives daily crossing an overflowing river due to a weak culvert. Despite repeated complaints, the administration has ignored the issue, leaving villagers cut off during rains. Frustrated, they have now appealed to the media for urgent action.
MP संवाद, बड़वानी जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूर बसा हरणगांव, जिसकी आबादी लगभग 4 से 5 हजार है। गांव तक पहुंचने के लिए सिर्फ एक पुलिया ही रास्ता है। बरसात में उफनती निहाली नदी इस पुलिया के ऊपर से बहने लगती है, जिससे ग्रामीणों की जिंदगी हर दिन खतरे में रहती है।
इलाज भी बनता चुनौती
ग्रामीणों का कहना है कि अगर गांव में कोई बीमार पड़ जाए तो उसे पुलिया पार कर दूसरी ओर ले जाना बेहद मुश्किल हो जाता है। बारिश के दिनों में तो कई बार गांववाले कैदी की तरह अंदर ही फंसे रह जाते हैं। कभी पानी जल्दी उतरता है तो कभी पाइपों में कचरा फंस जाने से कई दिनों तक पुलिया डूबी रहती है।
शिकायतें बेअसर, अब सहारा मीडिया
ग्रामीण कई बार सरपंच, सचिव, जनप्रतिनिधि और प्रशासन को समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब लोग मीडिया के जरिए अपनी बात उठा रहे हैं। खासकर छोटी बच्चियां जब रोज इस उफनती नदी को पार करती हैं, तो उनके परिवार दहशत में रहते हैं कि कहीं हादसा न हो जाए।