logo mp

साजिश रचने वाली वर्दी! कोर्ट ने 4 पुलिसकर्मियों पर चलाया केस.

0
Barwani court orders action against four policemen in fake ganja case for false evidence and conspiracy

Conspiracy in Uniform! Court Orders Case Against 4 Policemen.

Special Correspondent, Barwani, MP Samwad.

Barwani court acquitted the accused in a 2023 fake ganja case and ordered criminal proceedings and departmental action against four policemen. The court found that the officers fabricated evidence and filed false reports to mislead the court and trap the accused in a baseless conspiracy.

MP संवाद, बड़वानी विशेष न्यायालय के फैसले से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
विशेष न्यायाधीश रईस खान ने एक फर्जी गांजा प्रकरण में आरोपित को दोषमुक्त करार देते हुए, चार पुलिसकर्मियों के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा चलाने और विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

2023 का मामला

यह मामला वर्ष 2023 में दर्ज फर्जी गांजा केस से जुड़ा है, जिसमें पुलिसकर्मियों द्वारा झूठे दस्तावेज और फर्जी साक्ष्य अदालत में प्रस्तुत किए गए थे।

जिन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं, वे हैं:

  • श्रीराम मंडलोई
  • रविंद्र कन्नौजे
  • जगजोध सिंह
  • प्रशांत

न्यायालय की कड़ी टिप्पणी

न्यायालय ने पाया कि पुलिसकर्मियों ने अभियुक्त के खिलाफ झूठी रिपोर्ट तैयार की, फर्जी सबूत गढ़े और अदालत को गुमराह करने की कोशिश की।

जज रईस खान ने टिप्पणी करते हुए कहा:
“यदि ऐसे झूठे मामलों पर कानून मौन रहेगा, तो आम आदमी का सिस्टम से विश्वास खत्म हो जाएगा।”
न्यायालय ने इसे झूठी साजिश करार देते हुए कानूनी और विभागीय कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए।

वकीलों ने फैसले का स्वागत किया

अधिवक्ता अरविंद उपाध्याय और मोसिन खान ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह न्याय की जीत है और सिस्टम में भरोसा बहाल करने वाला कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.