दावे बड़े, हाल बेहाल! बरघाट नगर परिषद की पोल खोल तस्वीरें.
Big Claims, Miserable Reality! Exposing the Truth of Barghat Municipal Council Through Images.
Special Correspondent, Seoni, MP Samwad.
Despite grand claims of development, the ground reality in Barghat is alarming. Damaged roads, waterlogged grounds, and civic negligence expose the truth. The Barghat Municipal Council’s promises remain on paper while residents continue to suffer daily hardships. MP Samwad reveals the unfiltered truth.
MP संवाद, सिवनी, बरघाट। नगर परिषद बरघाट में विकास के बड़े-बड़े दावे तो खूब किए गए, लेकिन इन दावों की पोल खोलने के लिए नगर की सड़कों की हालत ही काफी है। बरघाट के मुख्य मार्ग से मंगरकठा जाने वाला रास्ता गड्ढों से इस कदर भरा हुआ है कि राहगीरों को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह कैसा विकास है जहाँ सड़कें जर्जर हैं और नगर परिषद कार्यालय के सामने का मैदान कीचड़ से सना हुआ है? यह दृश्य नगर के विकास की सच्चाई को उजागर करता है। बरघाट नगर का विकास केवल कागज़ों पर दर्ज है, जबकि ज़मीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां करती है।
नई नगर परिषद के गठन को लगभग तीन साल हो चुके हैं, लेकिन विकास के नाम पर केवल वाहवाही बटोरी जा रही है — जमीनी सुधार अब तक नदारद हैं।

MP संवाद पोल खोल – जहाँ जनता दिखाती है ज़मीनी सच्चाई!