राजस्व विभाग की नींद! कॉलेज के पीछे चल रहा मुरूम माफिया का धंधा.
Revenue Department Asleep! Murum Mafia Operating Behind the College.
Rakesh Bramhe, Special Correspondent, Seoni, MP Samwad.
Illegal murum excavation behind Bargahat College has raised serious questions on revenue authorities. Hundreds of tractor-trolleys are being used without permission, causing massive financial loss to the government. Locals accuse the construction agency of corruption, while officials promise strict investigation against the contractor involved in the hostel building project.
MP संवाद, सिवनी, बरघाट। बरघाट कॉलेज के पीछे निजी भूमि से बिना अनुमति सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉली मुरूम का अवैध उत्खनन कर शासन को करोड़ों का आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यह मुरूम सीधे निर्माणाधीन छात्रावास भवन में उपयोग किया जा रहा है।
छात्रावास निर्माण एजेंसी पर गंभीर आरोप
शनि मंदिर के पास बन रहे इस छात्रावास भवन में न तो साइन बोर्ड लगाया गया है और न ही नगरवासियों को जानकारी दी गई। ठेकेदार पर आरोप है कि उसने अवैध तरीके से मुरूम उत्खनन कर भवन निर्माण में उपयोग किया, जिससे सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं।
राजस्व विभाग की लापरवाही उजागर
सूत्रों के अनुसार कई दिनों से अवैध मुरूम उत्खनन जारी है। बावजूद इसके राजस्व विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। जानकारी एसडीएम और तहसीलदार तक पहुंचाई गई, जिसके बाद अधिकारियों ने ठेकेदार पर जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अधिकारियों के बयान और कार्रवाई का वादा
एसडीएम बरघाट संदीप श्रीवास्तव ने कहा—
“मामला मेरे संज्ञान में आया है। जांच कराई जाएगी और यदि अवैध उत्खनन साबित हुआ तो उचित कार्रवाई की जाएगी।”
वहीं तहसीलदार अमृतलाल धुर्वे का कहना है—
“मैं नायब तहसीलदार को मामले से अवगत करा रहा हूं, जांच कराई जाएगी।”
