सड़क न होने से बीमार को कीचड़ में पालकी से ले जाना पड़ा.


Due to Lack of Road, Patient Carried on a Cot Through Mud.
Special Correspondent, Maiher, MP Samwad.
Villagers of Banshipur in Maihar still suffer without a proper road even after decades. A sick man was carried on a cot through muddy paths for two kilometers to reach a vehicle. The viral video exposes government negligence, raising urgent demands for road construction and basic infrastructure.
MP संवाद, मैहर जिले की ग्राम पंचायत बंशीपुर आज भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है। हाल ही में गांव के दीनदयाल पाल (42) की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को उन्हें चारपाई पर उठाकर कीचड़ भरे रास्तों से दो किलोमीटर पैदल ले जाना पड़ा। इसके बाद ही निजी वाहन से मैहर अस्पताल पहुंचाया जा सका। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई और सरकारी दावों की पोल खोल दी।
गर्भवती महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित
ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। बरसात के दिनों में गर्भवती महिलाओं से लेकर स्कूली बच्चों तक को इस दुश्वार यात्रा से गुजरना पड़ता है। समय पर इलाज न मिलने से कई बार मरीजों की मौत भी हो चुकी है। ग्रामीण आशीष यादव ने कहा कि हमें हमेशा मरीजों को पालकी पर ही सड़क तक पहुंचाना पड़ता है।
नेताओं से निराश, अब सीधी मांग
कुशुमबाई पाल ने बताया कि सड़क की समस्या 60 साल से बनी हुई है। नेताओं से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। बीमार दीनदयाल के भाई अनिल पाल ने दुख जताते हुए कहा कि अगर सड़क होती तो समय पर इलाज मिल जाता। ग्रामीणों ने साफ कहा कि अब सरकार तुरंत सड़क निर्माण कर उन्हें इस दशकों पुरानी समस्या से निजात दिलाए।