logo mp

भोपाल में प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी का भंडाफोड़, 1 करोड़ की जब्ती.

0

इंदौर क्राइम ब्रांच ने भोपाल से इंदौर तक प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी का भंडाफोड़ कर 1 करोड़ रुपये की दवाइयां जब्त की।

Indore Crime Branch seizes banned medicines worth 1 crore, Bhopal to Indore smuggling case

Indore Crime Branch seizes banned medicines worth 1 crore in a smuggling racket from Bhopal to Indore.

Bhopal Uncovering the Smuggling of Banned Medicines, Seizure of 1 Crore Worth Drugs.

Source :-NDTV, MPCG

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) ने प्रतिबंधित ड्रग्स तस्करी (Banned Medicines Smuggling) के मामले में भोपाल (Bhopal) के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने हाल ही में प्रतिबंधित दवाइयां, अल्फाजोलाम (Alprazolam) और कोरेस सिरप (Corex Syrup) की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों, मोहिद्दीन उर्फ और जितेंद्र को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ और उनके पास से लगभग 1 करोड़ रुपये की अवैध दवाइयां जब्त की गईं।

गोदाम में छापेमारी
पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वे भोपाल से इन प्रतिबंधित दवाइयों को लेकर मध्य प्रदेश के अन्य हिस्सों में सप्लाई करते थे। इसके बाद, इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर भोपाल के हनुमानगढ़ी स्थित गोदाम पर छापेमारी की। यहां से बड़ी मात्रा में अल्फाजोलाम (Alprazolam) और कोरेस सिरप (Corex Syrup) बरामद हुआ। पुलिस ने 12 कार्टून बॉक्स अल्फाजोलाम टैबलेट्स और 40 कार्टून कोरेस सिरप जब्त किए, जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

अवैध तस्करी का तरीका
पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी आकाश जैन के साथ अमन रावत और अमर सिंह को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, आकाश जैन भोपाल में “स्वास्तिक इंटरप्राइजेज” नाम से एक बड़ा मेडिकल ड्रग्स होलसेल कारोबार करता था और इसी कारोबार के जरिए वह प्रतिबंधित दवाइयां सप्लाई करता था। आकाश जैन से ही अमन रावत और अमर सिंह इन दवाइयों को रीवा और सतना में बेचने के लिए ले जाते थे। फिलहाल, पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इन आरोपियों की निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.