नाले में अतिक्रमण, सड़क पर सन्नाटा! बांधकपुर की पोल खुली.
Encroachment in the Drain, Silence on the Streets! Bandhakpur’s Reality Exposed.
Special Correspondent, Damoh, MP Samwad.
Residents of Bandhakpur submitted two memorandums to the Damoh Collector. One highlights waterlogging due to drain encroachment in Damadi Mohalla, and the other demands road construction near schools. Students from 18 villages suffer daily. Locals demand immediate action on drainage clearance and CC road work.
MP संवाद, दमोह। बांधकपुर क्षेत्र के रहवासियों ने कलेक्टर दमोह को दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपते हुए गंभीर समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है।
पहले ज्ञापन में दामादी मोहल्ले में नालियों के बंद होने और नाले पर अतिक्रमण के कारण बारिश के समय घरों में पानी भर जाने की शिकायत की गई। लोगों ने कलेक्टर से मांग की कि नाले से अतिक्रमण हटाया जाए, पट्टे प्रदान किए जाएं, मुख्य सड़क का निर्माण कराया जाए, और स्मार्ट मीटर से आने वाले अत्यधिक बिजली बिल की समस्या का समाधान किया जाए।
दूसरे ज्ञापन में बीड़ी श्रमिक कॉलोनी की जर्जर सड़क की ओर ध्यान दिलाया गया। यह क्षेत्र शैक्षणिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां हाई स्कूल, कन्याशाला, मिडिल स्कूल और ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल स्थित हैं, जिनमें 18 गांवों से बच्चे पढ़ने आते हैं। सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण छात्रों और स्थानीय लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नागरिकों ने जल्द से जल्द सीसी रोड निर्माण की मांग की है।