अंधविश्वास ने छीनी जान, बेटे ने किया खौफनाक कृत्य.
Superstition claimed a life, son committed a horrifying act.
Anand Tamrakar, Senior Correspondent, Balaghat, MP Samwad.
In Balaghat, a son killed his father under the influence of superstition, suspecting him of black magic after personal and business losses. The shocking incident highlights the dangers of blind beliefs and the tragic consequences of irrational fears in families.
MP संवाद, बालाघाट : अंधविश्वास और जादू-टोने के भ्रम ने एक परिवार को मौत के मुंह में धकेल दिया। कैलाश टोंडरे ने अपने पिता बंसीलाल टोंडरे (67) की हत्या कर दी और पहले पुलिस को बताया कि उनके पिता अचानक गिर गए और उनकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
5 सितंबर को कैलाश ने किरनापुर थाना पहुंचकर पिता के अचानक गिरने की जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल यूनिट, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों के साथ छानबीन की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि बंसीलाल की मौत मारपीट और गला दबाने से हुई थी।
अंधविश्वास ने दिया खौफनाक कारण
जांच में पता चला कि कैलाश को अपने पिता पर जादू-टोना करने का संदेह था। उसका आरोप था कि पिता के जादू-टोने के कारण उसकी किराना दुकान बंद हो गई, वह और उसकी पत्नी बीमार रहने लगे और पत्नी का गर्भपात हो गया। गाय के बछड़े के गले से खून निकलने को भी वह जादू का संकेत मानता था। इसी अंधविश्वास में उसने अपने पिता का गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी।
अपराधी गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल
पुलिस ने आरोपी कैलाश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। यह घटना अंधविश्वास और परिवारिक विवादों के खतरनाक परिणामों का गंभीर उदाहरण पेश करती है।