800 मोबाइल नंबर और 32 बैंक खातों की पड़ताल, साइबर गैंग पर बालाघाट पुलिस का वार.
With investigation of 800 mobile numbers and 32 bank accounts, Balaghat Police strikes on cyber gang.
Anand Tamrakar, Senior Correspondent, Balaghat, MP Samwad.
MP संवाद, बालाघाट में 64 वर्षीय सेवानिवृत्त महिला शोभा सोनेकर को बीमा क्लेम और एजेंट कोड दिलाने का झांसा देकर 40 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई। महिला ने अपनी जीवनभर की कमाई और रिटायरमेंट की राशि गंवा दी। शिकायत पर कोतवाली थाना में अपराध दर्ज हुआ।
साइबर गिरोह पर गिरी गाज
पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के निर्देशन में गठित टीमों ने दिल्ली, नोएडा, उत्तर प्रदेश और बिहार में दबिश देकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 40 लाख रुपये नकद सहित 55 लाख रुपये का मशरूका और होंडा सिटी कार जब्त की गई।
ऐसे दिया था लालच
आरोपियों ने महिला को बंद बीमा पॉलिसी से 10 लाख का क्लेम और हर महीने 1 लाख रुपये वेतन का लालच दिया। उन्होंने फर्जी कंपनियों – कोरलाइफ रिएल्टर्स, ओजस्विन ग्रुप, सत्या टेंडर, ग्रेटर स्काई स्टेट – के नाम से रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करवाई।
साइबर ठगों का बड़ा नेटवर्क
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अब तक महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में इसी तरह की ठगी की। ये आरोपी मुंबई के कई थानों में वांटेड भी हैं।
पुलिस की रणनीति से सफलता
पुलिस ने 800 मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल खंगाली और 32 बैंक खातों की जांच की। साइबरक्राइम पोर्टल के जरिये खातों को फ्रीज करवाया गया। इस कार्रवाई में नोएडा पुलिस ने भी सक्रिय सहयोग किया।