logo mp

100 साल पुराना पुल बना मौत का जाल, स्थानीय लोगों में गुस्सा!

1

बालाघाट जिले के बरबसपुर गांव का 100 साल पुराना पुल खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। प्रशासन की अनदेखी के कारण हादसों की आशंका बनी हुई है।

बालाघाट में 100 साल पुराना जर्जर पुल, हादसे की आशंका

बालाघाट का ऐतिहासिक पुल जर्जर, ग्रामीणों में डर और गुस्सा

100-year-old bridge turns into a death trap, locals enraged!

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

बरबसपुर गांव का ऐतिहासिक पुल खतरे में

बालाघाट जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर बरबसपुर गांव में धूटी डैम की मुख्य नहर पर स्थित 100 साल पुराना पुल अब जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। लगभग आठ महीने पहले ही पुल की हालत खराब हो गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने सावधानी का बोर्ड लगाया था, लेकिन असामाजिक तत्वों ने इसे हटा दिया।

अब हालात यह हैं कि भारी वाहनों के गुजरने से पुल हिलने लगता है और हर वक्त हादसे का खतरा बना रहता है। अंग्रेजों के जमाने का यह पुल डोंगरिया से बरबसपुर और अन्य कई गांवों को जोड़ता है। हर दिन हजारों लोग इस पुल से गुजरते हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते लोगों में डर और गुस्सा दोनों बढ़ता जा रहा है।

सरकार का ध्यान क्यों नहीं?

पिछले एक साल से पुल खतरनाक स्थिति में है, लेकिन अब तक इसके सुधार पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

  • पुल के जर्जर होने के बाद प्रशासन ने सावधानी का बोर्ड लगाया था, लेकिन असामाजिक तत्वों ने इसे हटा दिया।
  • इसके बाद भारी वाहन बिना किसी रोक-टोक के गुजरते रहे, जिससे पुल और कमजोर हो गया।
  • सरकार और प्रशासन की लापरवाही के कारण स्थानीय लोग खतरे के साए में जीने को मजबूर हैं।

आए दिन होते हैं हादसे

बरबसपुर के रहने वाले लोग बताते हैं कि पुल की जर्जर हालत के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।

  • कई लोग इन हादसों में गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, जबकि कुछ की मौत भी हो चुकी है।
  • एक ट्रक चालक ने बताया कि हमारे पास इस पुल के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है, मजबूरी में हमें यहीं से गुजरना पड़ता है।

किसानों और मजदूरों की परेशानी बढ़ी

इस जर्जर पुल से गुजरने वाले ज्यादातर लोग किसान और मजदूर हैं।

  • किसान अपने खेतों तक पहुंचने के लिए इसी पुल का इस्तेमाल करते हैं।
  • शाम के समय जब भारी वाहन गुजरते हैं, तो भारी ट्रैफिक लग जाता है।
  • इससे ट्रक ड्राइवरों और किसानों के बीच विवाद की स्थिति भी बन जाती है।

क्या प्रशासन उठाएगा कोई कदम?

स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस पुल की मरम्मत कराए या नया पुल बनाया जाएहादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब सरकार को इस ओर ध्यान देना बेहद जरूरी हो गया है।

1 thought on “100 साल पुराना पुल बना मौत का जाल, स्थानीय लोगों में गुस्सा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.