इलाज या अपराध? – बालाघाट में डॉक्टर का घिनौना व्यवहार उजागर.


Treatment or Crime? – Shocking Misconduct by Doctor Exposed in Balaghat.
Sharad Dhaneshwar, Special Correspondent, Balaghat, MP Samwad.
In Balaghat, a shocking case of misconduct surfaced as a government doctor allegedly harassed a tribal woman under the pretext of treatment. Her husband faced physical assault when confronting the doctor. Villagers demand strict action, highlighting serious concerns about women’s safety and accountability in rural healthcare systems.
MP संवाद, बालाघाट जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र परसवाड़ा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत उदड़ना की एक आदिवासी महिला ने आरोप लगाया कि गांव के सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने इलाज के नाम पर उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला ने बताया कि डॉक्टर ने घर आकर मुफ्त इलाज करने की बात कही और विरोध करने पर धमकाया कि किसी को मत बताना।
डरी-सहमी महिला ने बताई आपबीती
घटना के बाद महिला डर और बदनामी के डर से चुप रही। लेकिन दूसरे दिन उसने हिम्मत जुटाकर अपने पति को सब कुछ बताया। महिला के पति ने डॉक्टर को गांव बुलाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टर तीन दिन तक अस्पताल नहीं आया।
पति से मारपीट, महिला की अनसुनी
जब महिला का पति डॉक्टर से जवाब मांगने पहुंचा तो डॉक्टर ने गलती स्वीकारने के बजाय उसकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, डॉक्टर खुद थाने जाकर उल्टा एफआईआर दर्ज करा आया कि उसकी ड्यूटी के दौरान मारपीट हुई। महिला और उसके पति ने जब थाने पहुंचकर शिकायत करनी चाही तो पुलिस ने उनकी बात तक नहीं सुनी।
ग्रामीणों का आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी
गांव की अन्य महिलाओं ने भी डॉक्टर के बर्ताव पर आपत्ति जताई है। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। यह मामला न सिर्फ ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र की लापरवाही को उजागर करता है बल्कि महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल भी खड़े करता है।