cropped-mp-samwad-1.png

CMHO पर गंभीर आरोप – तबादलों की आड़ में करोड़ों की वसूली.

0
Balaghat CMHO accused of crores extortion in transfers scam, nurses and CHO bribery case

Serious Allegations on CMHO – Crores Extorted Under the Guise of Transfers.

Anand Tamrakar, Senior Correspondent, Balaghat, MP Samwad.

In Balaghat, former MLA Kishore Samrite accused CMHO Dr. Paresh Uplap of extorting crores under the guise of transfers. Allegedly, lakhs were taken from nurses and CHOs through a syndicate. Audio recordings of money dealings have surfaced, raising serious questions about corruption in the health department.

MP संवाद, बालाघाट। पूर्व विधायक किशोर समरिते, राष्ट्रीय अध्यक्ष संयुक्त क्रांति पार्टी ने जिले के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परेश उपलप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। समरिते ने कहा कि सीएचओ और नर्स एनएम के तबादले की आड़ में 5 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की गई है।


सिडिकेट बनाकर चल रहा खेल!

समरिते ने आरोप लगाया कि डॉ. उपलप ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों का एक सिडिकेट बनाकर तबादलों के नाम पर वसूली की है। सीएचओ से 5 लाख रुपये और एनएम नर्स से 2 से 2.5 लाख रुपये तक वसूले गए।


ऑडियो सबूत पहुंचे कलेक्टर तक

पूर्व विधायक ने कलेक्टर मृणाल मीणा को लिखित शिकायत सौंपी है और इसमें विभागीय अधिकारी राजाराम चक्रवर्ती व नर्सों-सीएचओ के बीच हुए कथित लेनदेन के ऑडियो भी शामिल किए हैं। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिससे लेनदेन की पुष्टि होती दिख रही है।


भारी रकम देकर पदस्थापना?

समरिते ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ. उपलप ने खुद को बालाघाट में पदस्थ कराने के लिए 75 लाख रुपये तक चुकाए थे और अब उसकी रिकवरी के लिए तबादलों की आड़ में अवैध वसूली कर रहे हैं।


राजनीतिक दबाव में तबादले!

पूर्व विधायक का आरोप है कि सामान्य प्रशासन विभाग और प्रभारी मंत्री की अनुशंसा को दरकिनार कर भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे की सिफारिश पर ही तबादले किए गए। यह पूरा खेल नियमों की खुली धज्जियां उड़ाकर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.