बालाघाट में बजरंग दल की रैली, त्रिशूल दीक्षा और शौर्य संचलन से गूंजा नगर.
In Balaghat, Bajrang Dal Rally: City Resonates with Trishul Initiation and Shaurya Procession.
Sharad Dhaneshwar, Special Correspondent, Balaghat, MP Samwad.
In Balaghat, Bajrang Dal organized a grand rally featuring Trishul initiation and Shaurya procession. The city echoed with slogans of “Jai Shri Ram” and “Bharat Mata Ki Jai” as saffron flags and bike rallies marked the event. Leaders guided volunteers, emphasizing unity, strength, and cultural awakening.
MP संवाद, बालाघाट। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड लालबर्रा में महाकौशल प्रांत के बजरंग दल प्रांत संयोजक यतेंद्र पाठक और विभाग संयोजक सिवनी विभाग देवेंद्र सेन का आगमन हुआ। कार्यकर्ताओं ने उन्हें भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया।
त्रिशूल दीक्षा और शौर्य संचलन की रूपरेखा
प्रांत संयोजक ने विराट त्रिशूल दीक्षा एवं शौर्य संचलन कार्यक्रम की रूपरेखा पर मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर विभाग मंत्री पंकज बिसेन समेत जिला और प्रखंड पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बाइक रैली से गूंजा नगर
हाईस्कूल रोड मंडी प्रांगण से निकली भगवा बाइक रैली जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारों के बीच नगर के कई स्थानों से होकर गुजरी और मंडी प्रांगण में समाप्त हुई।
शिवाजी प्रतिमा पर भगवा ध्वज का अनावरण
कार्यक्रम के दौरान नगर के सरस्वती प्रांगण चौक पर शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष भगवा ध्वज का अनावरण किया गया, जिसने पूरे माहौल को राष्ट्रभक्ति और जोश से भर दिया