बैतूल परीक्षा में नकल: कलेक्टर ने 3 शिक्षकों को किया निलंबित.
बैतूल में 5वीं बोर्ड परीक्षा में नकल के मामले में शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई।
बैतूल में 5वीं बोर्ड परीक्षा में नकल के मामले में शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई।
Betul Exam Cheating: Collector Suspends 3 Teachers.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
? 27 फरवरी 2025, बैतूल
भीमपुर विकासखंड के परीक्षा केंद्र – एकीकृत माध्यमिक शाला कासमारखण्डी में 25 फरवरी को आयोजित कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षकों द्वारा नकल कराए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना को कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है।
तीन शिक्षकों पर निलंबन और अनुशासनात्मक कार्यवाही
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा केंद्राध्यक्ष बलदेव सलामे, माध्यमिक शिक्षक देसली, और सहायक केंद्राध्यक्ष सोमलाल सलामे (सहायक शिक्षक, नवीन माध्यमिक शाला पाली) को अपनी जिम्मेदारियों का सही निर्वहन नहीं करने के कारण मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही अनुशासनात्मक कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।
कलेक्टर की सख्त चेतावनी
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा में अनुशासनहीनता या अनियमितता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे और दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
छात्रों और अभिभावकों के लिए संदेश
विद्यार्थियों को निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा प्रणाली का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की है कि बच्चों को मेहनत और ईमानदारी से परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो।