cropped-mp-samwad-1.png

रिटायर्ड फौजी ने किया पोल-खोल! बड़ागांव ASI की रिश्वत मांगती वीडियो वायरल.

0
Badagaon ASI Demands Bribe, Caught on Camera by Retired Army Man

Retired Army Man Exposes the Truth! Video of Badagaon ASI Demanding Bribe Goes Viral.

Special Correspondent, Gwalior, MP Samwad.

A RETIRED ARMY MAN CAUGHT BADAGAON ASI RAJKUMAR SHARMA ON CAMERA DEMANDING A ₹10,000 BRIBE IN A PROPERTY FRAUD CASE. THE VIDEO WENT VIRAL, EXPOSING THE CORRUPT OFFICER. THE COMPLAINT HAS BEEN FILED WITH THE ASP, AND AN INVESTIGATION IS UNDERWAY BY THE GWALIOR POLICE.

MP संवाद, ग्वालियर ज़िले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक रिटायर्ड फौजी ने पुलिस वाले को कैमरे में रिश्वत मांगते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। वायरल वीडियो में ASI राजकुमार शर्मा दिनदहाड़े पीड़ित से ₹10,000 की रिश्वत मांगते दिख रहा है। वह कहता है— “12 लाख रुपए नहीं दिख रहे हो, तो घूमो!”

इस वीडियो को पीड़ित मुन्नालाल ज्योतिषी ने खुद अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया, जो भिंड ज़िले के असहोना निवासी हैं और सेना से रिटायर्ड हैं।

प्लॉट दिखाया कुछ और, रजिस्ट्री कर दी किसी और की!

पीड़ित के अनुसार, उन्होंने दो साल पहले बबलू बुंदेला की पत्नी से 25×45 वर्ग फीट का प्लॉट ₹13.90 लाख में खरीदा था, लेकिन उन्हें जो प्लॉट दिखाया गया, उसकी बजाय किसी और प्लॉट की रजिस्ट्री कर दी गई। जब उन्होंने विरोध किया तो बबलू ने ₹1 लाख लौटा दिया, और शेष ₹12.50 लाख का चेक देने की बात कही।

ASI ने चेक रख लिया और फौजी से मांगी रिश्वत!

आरोप है कि बड़ागांव चौकी प्रभारी ASI राजकुमार शर्मा ने बबलू बुंदेला से चेक ले लिया, लेकिन उसे पीड़ित को देने के बजाय ₹10,000 की रिश्वत की मांग करने लगा। यही बातचीत फौजी ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर ली और ASP कृष्ण लालचंदानी को शिकायत सौंप दी।

ASP ने जांच के आदेश दिए

पीड़ित की शिकायत पर ASP ने मुरार थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं। अब देखना यह है कि रिश्वतखोर ASI पर कब कार्रवाई होती है, और पीड़ित को न्याय कब मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.