cropped-mp-samwad-1.png

जिला अस्पताल के सामने ऑटो वालों का साम्राज्य नागरिक परेशान

0

Auto vendors’ empire in front of district hospital upsets citizens

Auto vendors' empire in front of district hospital upsets citizens

Auto vendors’ empire in front of district hospital upsets citizens

कटनी। जिला चिकित्सालय में हजारों गांवों के लोग दवा करने आते हैं कटनी के आसपास के जिलों के लोग भी यही पहुंचते हैं नागरिकों की सुविधा देने को लेकर जिम्मेदारों के द्वारा कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है

चिकित्सालय से कुछ दूरी पर स्टेशन भी है

जिला चिकित्सालय मार्ग जो की हमेशा व्यस्त रहता है जिला चिकित्सालय के ठीक सामने रेलवे स्टेशन भी है तो भीड़ होना लाजमी है नागरिक बताते हैं कि जिला चिकित्सालय के मुख्य गेट के सामने ऑटो वाले गाड़ी सामने खड़ा कर देते हैं जिससे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं पर जिला चिकित्सालय की पुलिस चौकी भी है एवं अस्पताल प्रबंधन भी कुछ ध्यान नहीं देता है जिससे नागरिक हलाकान होते हैं

नगर निगम प्रशासन बैठा चुप्पी साधे

जबकि यहीं से कई अधिकारी जनप्रतिनिधि भी निकालते हैं एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी भी आते जाते रहते हैं लेकिन फिर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है दुकानों के सामने सड़कों पर भी समान सजाकर व्यापार किया जाता है जिससे बाधा उत्पन्न होती है हालांकि ई रिक्शा वालों को जिला चिकित्सालय में पुलिस चौकी के द्वारा समझाएं दी जाती है

इनका कहना है

जिला चिकित्सालय के सामने ई रिक्शा वाले बेवजह गाड़ी खड़ा करते हैं समय-समय पर हिदायत दी जाती है
एस आई रामानंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.