पुलिस संरक्षण में अवैध शराब बिक्री? अतरैला के लोग बोले– अब आंदोलन करेंगे.


Illegal Liquor Trade Under Police Protection? Ataraila Villagers Say – We Will Launch a Protest.
Special Correspondent, Mauganj, MP Samwad.
In Ataraila village of Mauganj district, illegal liquor trade has been thriving openly for years. Villagers accuse police of shielding the mafia and ignoring repeated complaints. Despite over 100 CM Helpline complaints, no action has been taken. Frustrated villagers now warn of a mass protest demanding strict action.
MP संवाद, मऊगंज जिले की नईगढ़ी तहसील अंतर्गत ग्राम अतरैला में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, देवा साकेत उर्फ हीरालाल साकेत और उसका पूरा परिवार पिछले सात वर्षों से इस धंधे में लिप्त है। गांव के लोगों का कहना है कि इस गोरखधंधे से पूरा गांव प्रभावित हो रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
पुलिस पर संरक्षण का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करने पर थाने के अधिकारी उन्हें ही धमकाते हैं। यहां तक कि आरोपी हीरालाल साकेत खुलेआम दावा करता है कि वह हर महीने पुलिस को पैसा पहुंचाता है, इसलिए उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सीएम हेल्पलाइन पर अब तक 100 से अधिक शिकायतें दर्ज होने के बावजूद हर बार मामला दबा दिया जाता है।
गांव में बढ़ रहे अपराध और बर्बादी
अवैध शराब बिक्री से गांव में अपराध, झगड़े और सामाजिक बुराइयां तेजी से बढ़ी हैं। परिवारों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है, युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है और महिलाओं की परेशानियां सबसे ज्यादा बढ़ गई हैं। ग्रामीण अब उच्च प्रशासन से निष्पक्ष जांच और कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे सामूहिक आंदोलन करने को मजबूर होंगे।