सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी में महिलाओं का हुआ ऑपरेशन, लापरवाही की कुछ बातें आई सामने.
At the Community Health Center in Reethi, women underwent surgeries, but some instances of negligence have come to light.
At the Community Health Center in Reethi, women underwent surgeries, but some instances of negligence have come to light.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी ।जनसंख्या नियंत्रण को लेकर शासन द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत स्वास्थ्य केन्द्रों में महिला नशबंदी शिविर का आयोजन किया जाता है ।
जानकारी के मुताबिक जिसमें जिले के रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक सैकड़ा से अधिक महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया गया । जहां ऑपरेशन के दौरान लापरवाही की कुछ तस्वीरें सामने आई जहां कई महिलाओं को एक ही गद्दे में दो महिलाओं को लिटाया गया था वही स्ट्रक्चर का उपयोग न कर गोद में ही ऑपरेशन थिएटर से लाया जा रहा था कुछ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को घर जाने की जल्दी मैं लापरवाही पूर्वक बिना स्ट्रक्चर के ही वाहन तक ले जाया गया ।
अब देखना है कि ऐसी स्थिति मैं उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं ।