50 हजार की मांग, 20 हजार लेते ही धराए ASI.


Demanded 50 Thousand, Caught Taking 20 Thousand Bribe.
Special Correspondent, Sidhi, MP Samwad.
The Lokayukta team in Sidhi caught ASI Kamlesh Tripathi red-handed while accepting ₹20,000 bribe after demanding ₹50,000 for cheque verification. The trap was executed following a complaint by victim Pankaj Tiwari. This action has created a stir in the police department, raising serious questions about corruption in law enforcement.
MP संवाद, सीधी जिले में लोकायुक्त टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग में पदस्थ एक एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
ऐसे हुआ खुलासा
लोकायुक्त निरीक्षक रीवा उपेंद्र दुबे ने बताया कि टेकर निवासी पंकज तिवारी के चेक सत्यापन मामले की जांच एएसआई कमलेश त्रिपाठी कर रहे थे। जांच के नाम पर उनसे ₹50,000 की रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत से परेशान तिवारी ने लोकायुक्त से संपर्क किया और कार्रवाई की योजना बनाई गई।
रंगे हाथों गिरफ्तारी
योजना के अनुसार शनिवार को पंकज तिवारी द्वारा ₹20,000 की रिश्वत एएसआई को दी जा रही थी। इसी दौरान लोकायुक्त टीम मौके पर पहुंची और मझौली थाने में पदस्थ एएसआई को रंगे हाथों धर दबोचा। इसके बाद आरोपी को सीधी सर्किट हाउस लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।