cropped-mp-samwad-1.png

उपार्जन केंद्र बना अनियमितताओं का गढ़, कलेक्टर की छापेमारी से मचा हड़कंप.

0

Inspection exposes chaos at Ashoknagar wheat procurement centers, officials suspended.

Collector raid at Ashoknagar wheat procurement center exposing corruption and negligence

Collector's inspection uncovers procurement irregularities in Ashoknagar, officials face suspension

Procurement Center Becomes a Hub of Irregularities, Collector’s Raid Sparks Panic.

Special Correspondent, Ashoknagar, MP Samwad.

Massive negligence exposed at Ashoknagar procurement centers. Collector Aditya Singh’s raid revealed irregular weigh-ins, record tampering, and administrative failures. As a result, a manager and a patwari were suspended. This action highlights serious lapses in ensuring farmers’ rights and procurement transparency in the region.

MP संवाद, अशोकनगर, मध्य प्रदेश में इन दिनों उपार्जन केंद्रों में गेहूं की खरीदी का काम जारी है, लेकिन कई स्थानों पर भारी लापरवाही की खबरें भी सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला अशोकनगर जिले के एक उपार्जन केंद्र में सामने आया, जहां अनियमितताओं की शिकायतें कलेक्टर तक पहुंचीं और उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए समिति प्रबंधक और पटवारी को निलंबित कर दिया।

कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
शुक्रवार को कलेक्टर आदित्य सिंह ने ईसागढ़ ब्लॉक के दो खरीदी केंद्र — सेवा सहकारी समिति पिपरेसरा मर्यादित ईसागढ़ अंतर्गत राम वेयरहाउस और बालाजी वेयरहाउस ग्राम कदवाया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बारदानों में गेहूं की तौल कराई, जिसमें एक बोरी का वजन तय मात्रा से कम पाया गया।

एसडीएम और तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस
समय-समय पर निरीक्षण नहीं करने पर ईसागढ़ एसडीएम, तहसीलदार और केंद्र प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

ऑनलाइन एंट्री में भी लापरवाही
निरीक्षण में यह भी पाया गया कि उपज की ऑनलाइन एंट्री और पर्ची देने के कार्य में लापरवाही बरती जा रही थी। इस पर सर्वेयर के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

किसानों से लिए फीडबैक
कलेक्टर ने वेयरहाउस में मौजूद किसानों से पेयजल, छाया, बैठने की व्यवस्था, फसल की तुलाई और भुगतान को लेकर भी विस्तृत जानकारी ली।

रिकॉर्ड नहीं, मनमानी जरूर
श्रीराम वेयरहाउस में चना, मसूर और सरसों की खरीदी का रिकॉर्ड विधिवत संधारित नहीं पाया गया। स्टॉक जानकारी नहीं देने पर समिति प्रबंधक उपेंद्र शर्मा को निलंबित करने का आदेश एसडीएम को दिया गया।

पटवारी भी लापरवाह
केंद्र पर उपस्थित पटवारी बलवीर सिंह यादव को भी सही जानकारी न देने और अपने कार्यों में लापरवाही बरतने पर निलंबित करने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.