कॉलोनी अवैध, दर्द असली! एम्बुलेंस फंसी तो ट्रैक्टर बना सहारा.
Colony Illegal, Pain Real! Ambulance Got Stuck, Tractor Came to the Rescue.
Special Correspondent, Ashoknagar, MP Samwad.
In Ashoknagar, an ambulance got stuck in the muddy roads of an illegal colony while trying to pick up a pregnant woman. Lack of infrastructure delayed medical aid. Angry locals protested. A tractor was used to pull out the ambulance. Authorities promised legal action against the unauthorized colony developers.
MP संवाद, अशोकनगर जिला के पास बनी अवैध कॉलोनियां लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। ऐसी ही एक घटना रविवार को सामने आई, जब एक एम्बुलेंस गर्भवती महिला को लेने के लिए गरीब रथ कॉलोनी पहुंची, लेकिन वह महिला को अस्पताल तो नहीं ले जा सकी, बल्कि खुद कीचड़ और गड्ढों में फंस गई।
एम्बुलेंस फंसी, महिला की जान पर बन आई
एम्बुलेंस के फंसने से महिला को तत्काल चिकित्सा सेवा नहीं मिल सकी। गुस्साए स्थानीय लोगों ने चक्काजाम की कोशिश की, लेकिन सूचना मिलने पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और प्राइवेट वाहन की मदद से गर्भवती महिला को अस्पताल भिजवाया।
ट्रैक्टर से निकाली गई एम्बुलेंस
महिला को अस्पताल पहुंचाने के बाद ट्रैक्टर की मदद से एम्बुलेंस को खींचकर बाहर निकाला गया। इस दौरान स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा, क्योंकि गरीब रथ कॉलोनी को सर्वसुविधा का झांसा देकर नगर पालिका क्षेत्र से लगे ग्रामीण इलाके में काटा गया, लेकिन यहां सड़क तक नहीं बनाई गई।
अधिकारी शिकायतों पर नहीं दे रहे ध्यान
स्थानीय रहवासियों ने बताया कि वे लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कॉलोनी काटने वालों पर न कार्रवाई हुई और न ही मूलभूत सुविधाएं मिलीं।
प्रशासन ने दी वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी
तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही।