GRP की मेहनत रंग लाई: भारत-नेपाल सीमा से सुरक्षित मिली अर्चना तिवारी.


GRP’s efforts paid off: Archana Tiwari found safe at the India-Nepal border.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
ARCHANA TIWARI, MISSING FOR 13 DAYS, HAS BEEN SAFELY RESCUED BY GRP NEAR THE INDIA-NEPAL BORDER IN LAKHIMPUR, UTTAR PRADESH. SHE IS BEING BROUGHT BACK TO BHOPAL, AND INVESTIGATIONS WILL REVEAL HOW AND WHY SHE REACHED THERE
MP संवाद, भोपाल: 13 दिनों से लापता सिविल जज अर्चना तिवारी को आखिरकार बरामद कर लिया गया है। रानी कमलापति जीआरपी थाना की टीम ने लखीमपुर जिले (उत्तर प्रदेश) में भारत-नेपाल सीमा के पास उन्हें सुरक्षित पाया।
जीआरपी की बड़ी सफलता
जीआरपी की टीम ने दिन-रात की मेहनत के बाद यह सफलता हासिल की है। अब अर्चना तिवारी को भोपाल लाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही वे भोपाल पहुंचेंगी, उनसे पूछताछ कर पूरी जानकारी जुटाई जाएगी कि वह वहां कैसे और क्यों पहुंचीं।
पूछताछ और अगली कार्रवाई
अर्चना तिवारी की बरामदगी के बाद पुलिस की प्राथमिक योजना पूरी जांच और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगा कि उनके लापता होने के पीछे कोई साजिश या व्यक्तिगत कारण थे या अन्य कोई वजह।
13 दिन की लंबी तलाश के बाद अर्चना तिवारी की सुरक्षित बरामदगी ने प्रशासन और पुलिस की दक्षता को उजागर किया है। अब सभी की नजर पूरी जांच और सत्यापन पर टिकी है।
वीडियो सोर्स MP News Cast
रेल पुलिस अधीक्षक भोपाल