logo mp

शिवपुरी में प्रस्तावित माधव टाइगर रिजर्व के बाहर बनेगा एयरपोर्ट, पर्यटकों के हवाई मार्ग से टाइगर रिजर्व आने में सुविधा होगी

0

भोपाल
शिवपुरी में माधव राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व बनाने के साथ नजदीक ही एयरपोर्ट भी बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने शिवपुरी में ही इस टाइगर रिजर्व के बाहर एयरपोर्ट बनाने की स्वीकृति भी दे दी है। इससे पर्यटकों के हवाई मार्ग से टाइगर रिजर्व आने में सुविधा होगी।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों के चलते उनके पिता माधवराव सिंधिया के नाम पर माधव टाइगर रिजर्व मूर्तरूप लेगा तो वहीं यहां आने के लिए पर्यटकों को हवाई सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि सिंधिया यहां से लोकसभा सदस्य भी हैं।

रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत होगा यात्री विमानों का संचालन
शिवपुरी हवाई पट्टी पर एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया (एएआइ) एयरपोर्ट बनाएगा। यहां रीजनल एयर कनेक्टिविटी स्कीम के तहत यात्री विमानों का संचालन होगा। राज्य सरकार के पास शिवपुरी हवाई पट्टी का स्वामित्व रहेगा और बदले में राज्य सरकार को हवाई पट्टी के उपयोग का किराया भी मिलेगा, लेकिन एयरपोर्ट का अधोसंरचना विकास एवं रीजनल एयर कनेक्टिविटी स्कीम के तहत यात्री विमानों का संचालन एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ही करेगा। वर्तमान में शिवपुरी हवाई पट्टी करीब नौ सौ मीटर लंबी है। बड़े विमानों के उड़ान भरने व लैंडिंग के लिए हवाई पट्टी एयरपोर्ट अथारिटी करीब 1800 मीटर लंबी बनाएगा।

रेलवे लाइन होने के कारण एएआइ को नहीं दी जाएगी गुना हवाई पट्टी
राज्य सरकार की ओर से गुना जिले की हवाई पट्टी भी एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया को देने का प्रस्ताव बना था, लेकिन हवाई पट्टी के नजदीक ही रेल्वे लाइन होने के कारण एयरपोर्ट अथारिटी ने गुना हवाई पट्टी नहीं ली और इस हवाई पट्टी के विस्तार में अड़चनें आ गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.